अब म्यूचुअल फंड में भी लो कॉस्ट गेम खेलेंगे मुकेश अंबानी, 72.2 लाख करोड़ पर नजर; 8 नए फंड करेंगे लांच

टेलीकॉम में तहलका मचाने के बाद अब मुकेश अंबानी म्यूचुअल फंड सेक्टर में बड़ी हलचल की तैयारी में हैं. जियो ब्लैकरॉक जल्द ही 8 नए फंड्स लॉन्च करेगा, जिनका फोकस कम लागत और डिजिटल डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पर होगा. कंपनी पहले ही 2.1 अरब डॉलर जुटा चुकी है और SEBI से नई मंजूरी मांगी है. एक्टिव और पैसिव दोनों प्रकार के फंड लॉन्च होंगे.

जियो ब्लैकरॉक फंड Image Credit: money9live.com

Jio BlackRock Fund: टेलीकॉम सेक्टर में Jio से हलचल मचाने के बाद मुकेश अंबानी अब म्यूचुअल फंड में भी तहलका मचाने की तैयारी कर रहे हैं. इसके लिए जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट का बड़ा प्लान बनाया है. कंपनी की साल के अंत तक भारत में लगभग एक दर्जन नए इक्विटी और डेट फंड लॉन्च करने की योजना में है. इन फंड्स की खासियत यह होगी कि इनमें छोटे निवेशकों को ध्यान में रखते हुए कम निवेश वाले विकल्प दिए जाएंगे और डिस्ट्रीब्यूटर्स को दरकिनार करके लागत कम की जाएगी. कंपनी का लक्ष्य भारत के 72.2 लाख करोड़ रुपये (844 अरब डॉलर) के फंड बाजार में बड़ी हलचल पैदा करना है.

8 नए फंड लॉन्च करने की तैयारी

जियो ब्लैकरॉक पहले ही तीन डेट म्यूचुअल फंड्स के जरिए 2.1 अरब डॉलर (करीब 17,500 करोड़ रुपये) जुटा चुकी है, जिनमें 90 संस्थागत और 67,000 खुदरा निवेशक शामिल हुए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब कंपनी आठ और फंड्स के लिए SEBI से मंजूरी मांग रही है. इन फंड्स की एक्सपेंस रेश्यो भी बाजार के मुकाबले कम रखी जाएगी, क्योंकि कंपनी सीधे निवेशकों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए फंड बेचेगी. इससे डिस्ट्रीब्यूटर्स को दी जाने वाली कमीशन लागत बचेगी.

इस रणनीति पर हो रहा काम

जियो-ब्लैकरॉक की यह रणनीति रिलायंस की पिछली सफलताओं पर आधारित है. 2016 में जियो ने टेलीकॉम सेक्टर में सस्ती दरों और डिजिटल एक्सेस के जरिए क्रांति ला दी थी. अब कंपनी म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में भी ऐसा ही बदलाव लाना चाहती है. जियो के 47.5 करोड़ ग्राहकों और जियो फाइनेंस के 80 लाख एक्टिव यूजर्स का डेटा इसके लिए फायदेमंद हो सकता है.

वर्तमान में भारत में एक्टिव फंड्स की औसत फीस 1.78 फीसदी तक होती है, जबकि डायरेक्ट फंड्स में यह 0.5 फीसदी से 0.6 फीसदी तक कम हो जाती है. जियो-ब्लैकरॉक इससे भी कम लागत पर फंड्स पेश कर सकता है, जिससे निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: HAL, BEL छोड़िए… इन लो प्रोफाइल डिफेंस कंपनियों पर रखें नजर, मिल रहे धड़ाधड़ ऑर्डर; बनाती हैं ये हथियार

एक्टिव और पैसिव फंड्स होंगे शामिल

ब्लैकरॉक दुनिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है, जो मुख्य रूप से पैसिव फंड्स में माहिर है. लेकिन भारत में अभी भी एक्टिव फंड्स का दबदबा है. जियो-ब्लैकरॉक दोनों तरह के फंड्स लॉन्च करेगा. कंपनी ब्लैकरॉक के अत्याधुनिक निवेश प्लेटफॉर्म अलादीन (Aladdin) का भी इस्तेमाल करेगी, जो रिस्क मैनेजमेंट और इन्वेस्टमेंट एनालिसिस में मदद करता है.

भारत में पैसिव फंड्स का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. मई 2024 तक इन फंड्स में 12.11 लाख करोड़ रुपये (कुल AUM का 16.78 फीसदी) का निवेश था, जो पिछले साल के मुकाबले 25 फीसदी ज्यादा है. जियो-ब्लैकरॉक इस ग्रोथ को और आगे बढ़ाने की योजना बना रहा है.