ऑपरेशन सिंदूर का जोर! डिफेंस स्टॉक्स और म्यूचुअल फंड्स ने दिया धमाकेदार रिटर्न, 18 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा

ऑपरेशन सिंदूर और हालिया भू-राजनीतिक तनाव के बीच डिफेंस सेक्टर से जुड़े म्यूचुअल फंड्स और स्टॉक्स में जोरदार तेजी देखने को मिली है. पिछले एक महीने में डिफेंस म्यूचुअल फंड्स ने 18.75 फीसदी तक का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी डिफेंस इंडेक्स रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा. HDFC डिफेंस फंड ने HAL, BEML जैसे शेयरों में हिस्सेदारी बढ़ाई.

डिफेंस स्टॉक्स Image Credit: money9live.com

Defence Stocks: ऑपरेशन सिंदूर और हालिया भू-राजनीतिक तनाव के कारण डिफेंस सेक्टर में उछाल देखने को मिला है. भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस सेक्टर से जुड़े म्यूचुअल फंड्स ने पिछले एक महीने में शानदार प्रदर्शन किया है. वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के मुताबिक, इन फंड्स ने 13.67 फीसदी से लेकर 18.75 फीसदी तक का रिटर्न दिया है. इन फंड्स में औसत रिटर्न लगभग 17.7 फीसदी रहा है. तो चलिए आपको बताते हैं कि पिछले एक महीने में कौन-कौन से डिफेंस फंड्स ने कितना रिटर्न दिया है.

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स ने मारी बाजी

शुक्रवार को निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स 5.5 फीसदी चढ़कर 8,309.15 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50, 0.17 फीसदी गिरकर 25,019.80 पर बंद हुआ. पिछले छह महीनों में यह इंडेक्स उतार-चढ़ाव भरा रहा, लेकिन अप्रैल-मई में इसमें जोरदार तेजी आई.

एचडीएफसी डिफेंस फंड ने शेयरों में बढ़ाई अपनी हिस्सेदारी

अप्रैल में एचडीएफसी डिफेंस फंड ने छह शेयरों में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिनमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स, सोलर इंडस्ट्रीज, बीईएमएल, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, एस्ट्रा माइक्रोवेव प्रोडक्ट्स और सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. 30 अप्रैल, 2025 तक फंड के पास 22 शेयरों का पोर्टफोलियो था, जिसकी एयूएम 5,487 करोड़ रुपये थी.

अप्रैल के दौरान फंड ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (HAL) के लगभग 1.29 लाख शेयर खरीदे, जिससे इसकी कुल होल्डिंग मार्च में 23.58 लाख शेयरों से बढ़कर 24.87 लाख शेयर हो गई. इसके अतिरिक्त, फंड ने BEML के 90,393 शेयर जोड़े, जिससे मार्च में 15.24 लाख की तुलना में कुल 16.14 लाख शेयर हो गए.

डिफेंस स्टॉक्स में तेजी

बीते कुछ दिनों में बदलती परिस्थितियों के कारण डिफेंस स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है. इस तेजी को बढ़ावा देने वाले प्रमुख शेयरों में पारस डिफेंस, डेटा पैटर्न, डीसीएक्स सिस्टम्स और भारत डायनेमिक्स शामिल हैं, जिनमें से सभी ने पिछले महीने 24.33 फीसदी से 37.21 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है.

निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स से कोचीन शिपयार्ड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स (जीआरएसई), मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (एमडीएल), डेटा पैटर्न्स (इंडिया), पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, जेन टेक्नोलॉजीज, भारत डायनेमिक्स (बीडीएल), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल) और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज जैसे शेयरों में 3 फीसदी से 12 फीसदी के बीच लाभ दिया है.

यह भी पढ़ें: Cochin Shipyard: 7 दिन में 33 फीसदी उछला भाव, फिर भी ब्रोकरेज ने दी चेतावनी; 33-60 फीसदी तक टूटेंगे शेयर!

पिछले एक महीने के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फंड्स

फंड का नाम1-माह का रिटर्न
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ एफओएफ18.75 फीसदी
ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ18.52 फीसदी
मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ18.52 फीसदी
आदित्य बिड़ला सन लाइफ निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड18.43 फीसदी
एचडीएफसी डिफेंस फंड13.67 फीसदी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.