DSP Mutual Fund ने निवेशकों को दिया नया मौका, लॉन्च किए Nifty 500 Index Fund और Nifty Next 50 ETF; जानें NFO डिटेल्स
DSP Mutual Fund ने पैसिव इनवेस्टमेंट सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को मजबूत करते हुए DSP Nifty 500 Index Fund और DSP Nifty Next 50 ETF लॉन्च किए हैं. DSP Nifty 500 Index Fund निवेशकों को लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों में डायवर्सिफाइड एक्सपोजर देता है, जबकि DSP Nifty Next 50 ETF उभरती बड़ी कंपनियों पर फोकस करता है.
DSP Mutual Fund: डीएसपी म्यूचुअल फंड ने पैसिव इनवेस्टमेंट सेगमेंट में अपनी मौजूदगी को और मजबूत करते हुए दो नए फंड लॉन्च किए हैं. कंपनी ने DSP Nifty 500 Index Fund और DSP Nifty Next 50 ETF को बाजार में उतारा है. इन दोनों स्कीम्स का उद्देश्य निवेशकों को भारत के इक्विटी बाजार में कम लागत, पारदर्शी और डायवर्सिफाइड निवेश का अवसर देना है. डीएसपी म्यूचुअल फंड का कहना है कि ये फंड लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट बिल्डिंग ब्लॉक्स के तौर पर डिजाइन किए गए हैं, जिन्हें निवेशक अपनी एक्टिव स्ट्रेटेजी के साथ जोड़ सकते हैं.
DSP Nifty 500 Index Fund
DSP Nifty 500 Index Fund एक ओपन एंडेड इंडेक्स फंड है, जो Nifty 500 Index को रिप्लिकेट या ट्रैक करेगा. Nifty 500 Index में भारत की टॉप 500 लिस्टेड कंपनियां शामिल हैं, जिनमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप तीनों सेगमेंट की कंपनियां आती हैं. ये कंपनियां मिलकर कुल लिस्टेड मार्केट कैपिटलाइजेशन के 90 फीसदी से ज्यादा हिस्से का प्रतिनिधित्व करती हैं, जिससे यह इंडेक्स भारतीय शेयर बाजार की सबसे व्यापक तस्वीर पेश करता है.
कंपनी के मुताबिक, Nifty 500 जैसे ब्रॉड बेस्ड इंडेक्स में निवेश करने से निवेशकों को स्ट्रक्चरल डायवर्सिफिकेशन मिलता है. जैसे-जैसे बाजार की स्थितियां बदलती हैं, वैसे-वैसे लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप का वेटेज अपने आप री-अलाइन होता रहता है. इससे निवेशकों को बार-बार पोर्टफोलियो में बदलाव करने या टैक्टिकल एलोकेशन लेने की जरूरत नहीं पड़ती.
DSP Nifty Next 50 ETF
DSP Nifty Next 50 ETF एक ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जो Nifty Next 50 Index को ट्रैक करेगा. इस इंडेक्स में Nifty 100 यूनिवर्स की वे कंपनियां शामिल होती हैं, जो मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से 51 से 100 रैंक के बीच आती हैं. ऐतिहासिक रूप से यह सेगमेंट स्थापित लार्ज कैप कंपनियों और भविष्य के संभावित लीडर्स के बीच एक ट्रांजिशन फेज का प्रतिनिधित्व करता है.
कंपनी का मानना है कि Nifty Next 50 सेगमेंट में लॉन्ग टर्म ग्रोथ की अच्छी संभावना होती है, हालांकि इसमें वोलैटिलिटी अपेक्षाकृत ज्यादा हो सकती है. इसलिए यह ETF उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है, जिनका निवेश नजरिया लंबी अवधि का है और जो शॉर्ट टर्म उतार-चढाव को झेलने में सहज हैं.
NFO डिटेल्स
डीएसपी म्यूचुअल फंड के अनुसार, दोनों स्कीम्स अपने-अपने इंडेक्स को करीब से ट्रैक करने का प्रयास करेंगी, हालांकि ट्रैकिंग एरर की संभावना बनी रह सकती है. इन फंड्स का प्रबंधन डीएसपी की डेडिकेटेड पैसिव इनवेस्टमेंट टीम करेगी, जो इंडेक्स रिप्लिकेशन और रीबैलेंसिंग में ग्लोबल बेस्ट प्रैक्टिस को अपनाती है. इन दोनों फंड्स का न्यू फंड ऑफर 19 दिसंबर 2025 को खुलेगा और 30 दिसंबर 2025 को बंद होगा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.