केवल 500 रुपये से करें JioBlackRock में निवेश, 2026 में आएंगे 3 नए म्युचुअल फंड; जानें निवेशकों के लिए क्या है खास

JioBlackRock Mutual Fund जनवरी 2026 में तीन नए फंड लॉन्च करेगा. इसमें दो डेट स्कीम और एक इक्विटी स्कीम शामिल है. Short Duration और Low Duration Fund का एनएफओ 8 से 13 जनवरी तक खुलेगा. Sector Rotation Fund का एनएफओ 27 से 9 फरवरी तक रहेगा. सभी फंड ओपन एंडेड होंगे. न्यूनतम निवेश 500 रुपये से किया जा सकेगा. ये फंड शॉर्ट और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बनाए गए हैं.

जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड. Image Credit: Money9live

JioBlackRock Mutual Fund जनवरी 2026 में निवेशकों के लिए तीन नए म्यूचुअल फंड लॉन्च करने जा रहा है. इनमें दो डेट फंड और एक इक्विटी फंड शामिल है. कंपनी को इससे पहले सेबी से चार एक्टिव फंड्स की मंजूरी मिल चुकी है. हाल ही में JioBlackRock Arbitrage Fund का NFO बंद हुआ है. अब नए फंड्स के जरिए कंपनी शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म निवेशकों को टारगेट कर रही है. इन स्कीम्स में निवेश की न्यूनतम राशि कम रखी गई है. इससे छोटे निवेशकों के लिए भी निवेश आसान होगा.

जनवरी में खुलेंगे तीन नए NFO

JioBlackRock Short Duration Fund और JioBlackRock Low Duration Fund का NFO 8 जनवरी को खुलेगा और 13 जनवरी को बंद होगा. वहीं JioBlackRock Sector Rotation Fund का NFO सत्ताइस जनवरी से खुलेगा और नौ फरवरी तक निवेश किया जा सकेगा. तीनों फंड ओपन एंडेड होंगे. निवेशक इसमें लंपसम और SIP दोनों विकल्प चुन सकते हैं. सभी स्कीम्स में न्यूनतम निवेश राशि 500 रुपये रखी गई है.

JioBlackRock Short Duration Fund की खास बातें

यह एक शॉर्ट टर्म डेट फंड होगा. इसमें निवेश ऐसे डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में किया जाएगा जिनकी मैकाले ड्यूरेशन 1 साल से 3 साल के बीच होगी. इस फंड का उद्देश्य कम समय में स्थिर आय पैदा करना है. इसमें ब्याज दर से जुड़ा जोखिम अपेक्षाकृत अधिक और क्रेडिट रिस्क मध्यम होगा. इसका बेंचमार्क निफ्टी शॉर्ट ड्यूरेशन डेट इंडेक्स होगा. यह फंड शॉर्ट टर्म निवेश चाहने वालों के लिए सही है.

किन निवेशकों के लिए सही है Short Duration Fund

यह फंड उन निवेशकों के लिए बेहतर है जो कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं. जो लोग इक्विटी के उतार चढ़ाव से बचना चाहते हैं उनके लिए यह विकल्प हो सकता है. यह फंड डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा. इसका फोकस स्थिर रिटर्न देने पर रहेगा. शॉर्ट टर्म गोल्स के लिए यह फंड उपयोगी माना जा सकता है.

JioBlackRock Low Duration Fund में क्या मिलेगा

यह एक लो ड्यूरेशन डेट फंड होगा. इसमें मैकाले ड्यूरेशन छह महीने से बारह महीने के बीच रखी जाएगी. इसका उद्देश्य कम अवधि में सुरक्षित इनकम देना है. यह फंड भी डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करेगा. इसका बेंचमार्क निफ्टी लो ड्यूरेशन डेट इंडेक्स होगा. कम समय के निवेशकों के लिए यह एक सुरक्षित विकल्प माना जा सकता है.

ये भी पढ़ें- SEBI बोर्ड ने म्यूचुअल फंड नियमों में बड़े बदलाव की घोषणा की, टोटल एक्सपेंस रेश्यो में बदलाव को मिली मंजूरी

Sector Rotation Fund से मिलेगा इक्विटी ग्रोथ का मौका

JioBlackRock Sector Rotation Fund एक इक्विटी स्कीम होगी. यह फंड सेक्टर रोटेशन थीम पर आधारित होगा. इसका उद्देश्य लंबे समय में कैपिटल अप्रिसिएशन हासिल करना है. फंड अलग-अलग सेक्टर्स में निवेश को समय के अनुसार बदलता रहेगा. इसका बेंचमार्क निफ्टी फाइव हंड्रेड इंडेक्स रहेगा. यह फंड उन निवेशकों के लिए है जो लॉन्ग टर्म में इक्विटी से बेहतर रिटर्न चाहते हैं.