नए साल में म्यूचुअल फंड की बहार, एक हफ्ते में खुलेंगे 8 नए NFOs; JioBlackRock से लेकर Groww तक हैं शामिल
नए साल की शुरुआत के साथ म्यूचुअल फंड बाजार में हलचल तेज हो गई है. एक हफ्ते में कुल 8 नए NFO निवेशकों के लिए खुल रहे हैं. इन लॉन्च में डेट, सेक्टोरल, थीमैटिक, स्मॉल कैप, डिविडेंड यील्ड और गोल्ड आधारित FoF शामिल हैं. जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड इस हफ्ते 2 नई स्कीम उतार रहा है. निवेशक 500 रुपये से लेकर 5,000 रुपये तक न्यूनतम राशि से निवेश कर सकेंगे.
Mutual Fund NFO: भारत के म्यूचुअल फंड बाजार में नए साल की शुरुआत के साथ ही हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में आने वाले एक हफ्ते में कुल 8 नए म्यूचुअल फंड NFOs निवेशकों के लिए खुलने जा रहे हैं. फंड हाउस अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को पूरा करने और निवेशकों को ज्यादा विकल्प देने के मकसद से ये नए फंड लॉन्च कर रहे हैं. इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को लेकर है, जो एक साथ दो नए फंड बाजार में उतारने जा रहा है.
कैटेगरी के हिसाब से NFOs का बंटवारा
ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले NFOs में 2 डेट फंड, 2 सेक्टोरल या थीमैटिक फंड, 1 डिविडेंड यील्ड फंड, 1 स्मॉल कैप फंड, 1 गोल्ड ईटीएफ आधारित FoF और 1 हाइब्रिड FoF शामिल हैं.
सेक्टोरल और थीमैटिक फंड्स पर फोकस
सेक्टोरल और थीमैटिक कैटेगरी में बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड का बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड 8 जनवरी से 22 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला रहेगा. इस फंड में न्यूनतम निवेश राशि 5,000 रुपये रखी गई है. वहीं महिंद्रा मैन्युलाइफ म्यूचुअल फंड का महिंद्रा मैन्युलाइफ इनोवेशन अपॉर्च्युनिटीज फंड 9 जनवरी से 23 जनवरी तक निवेश के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें न्यूनतम निवेश 1,000 रुपये से किया जा सकेगा.
जियोब्लैकरॉक के दो डेट फंड
इस हफ्ते जियोब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड भी चर्चा में रहेगा, क्योंकि यह दो डेट स्कीम लॉन्च कर रहा है. जियोब्लैकरॉक लो ड्यूरेशन फंड और जियोब्लैकरॉक शॉर्ट ड्यूरेशन फंड दोनों ही 8 जनवरी से 13 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. खास बात यह है कि इन दोनों फंड्स में न्यूनतम निवेश राशि सिर्फ 500 रुपये रखी गई है, जिससे छोटे निवेशकों को भी आसानी से एंट्री मिल सकेगी.
स्मॉल कैप सेगमेंट
स्मॉल कैप सेगमेंट में ग्रो म्यूचुअल फंड का ग्रो स्मॉल कैप फंड 8 जनवरी से 22 जनवरी तक खुलेगा और इसमें न्यूनतम निवेश सिर्फ 500 रुपये होगा. वहीं डिविडेंड फोकस्ड निवेशकों के लिए कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड का कोटक डिविडेंड यील्ड फंड 5 जनवरी से 19 जनवरी तक निवेश के लिए उपलब्ध रहेगा, जिसमें न्यूनतम निवेश राशि 100 रुपये रखी गई है.
अन्य NFOs की डिटेल
सुंदरम म्यूचुअल फंड का सुंदरम इनकम प्लस आर्बिट्राज एक्टिव FoF 5 जनवरी से 8 जनवरी तक खुलेगा, जिसमें न्यूनतम निवेश 5,000 रुपये होगा. वहीं गोल्ड में निवेश के इच्छुक निवेशकों के लिए द वेल्थ कंपनी का द वेल्थ कंपनी गोल्ड ईटीएफ FoF 9 जनवरी से 23 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहेगा, जिसकी न्यूनतम राशि 5,000 रुपये तय की गई है.
यह भी पढ़ें: Nifty Outlook Jan 5: निफ्टी को RSI और मूविंग एवरेज दोनों का मिल रहा सपोर्ट, 26350 के ब्रेकआउट पर 26600 तक की चाल संभव
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹3000 की SIP, 10 साल में कितना कराएगी कमाई, जानें पूरी कैलकुलेशन
जो फंड ‘धीमे’ माने जाते थे वही बने रिटर्न मशीन, 76% रिटर्न, 14 लाख करोड़ AUM, पैसिव MF क्यों बने निवेशकों की पसंद
HDFC फ्लेक्सी कैप MF को बड़ा झटका, स्टार फंड मैनेजर ने ली विदाई; निवेशकों के लिए रेड फ्लैग या फेक डर
