गोल्ड स्टॉक्स ही नही अब ETF भी बना सोने का अंडा, करा रहे कमाई, 3 साल में दे चुके हैं 47% तक रिटर्न
सोने-चांदी में रिकॉर्ड तेजी का सीधा फायदा गोल्ड और सिल्वर ETFs को मिल रहा है, जिसके चलते बुधवार को इसने नए लाइफटाइम हाई बनाए हैं. इससे निवेशकों की कमाई बढ़ी है. पिछले 3 साल में Edelweiss, Motilal Oswal समेत कई गोल्ड ETFs ने 35% से 47% तक रिटर्न देकर खुद को सोने का अंडा साबित किया है.
Gold ETF: सोने और चांदी में रिकॉर्ड तेजी जारी है. 21 जनवरी को MCX पर सोना 158339 रुपये प्रति 10 ग्राम के साथ नए उच्च स्तर पर पहुंच गया है. सोने में इस रिकॉर्ड तोड़ उछाल से न सिर्फ गोल्ड स्टॉक्स उड़ान भर रहे हैं, बल्कि गोल्ड ETF भी चमक रहे हैं. यही वजह है कि बुधवार को गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स यानी ETFs और सिल्वर ETFs ने नए लाइफटाइम हाई बना लिए. अमेरिका और यूरोप के बीच बढ़ते तनाव, टैरिफ को लेकर अनिश्चितता और ग्लोबल मार्केट में बढ़ते रिस्क-ऑफ मूड ने कीमती धातुओं की चमक और बढ़ा दी है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड को लेकर बयानबाजी और यूरोपीय देशों पर टैरिफ की धमकियों से वैश्विक बाजारों में घबराहट का माहौल है. इसी वजह से निवेशक शेयर बाजार से निकलकर सेफ हेवन माने जाने वाले सोना और चांदी की ओर रुख कर रहे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे गोल्ड ईटीएफ के बारे में बताएंगे जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया है और रिटर्न के मामले में ये बाजी मार सकते हैं.
गोल्ड ETF ने दिखाया दम
सोने की तेजी का असर गोल्ड ETFs में भी दिखा. जिसकी वजह से 21 जनवरी को Invesco India Gold ETF करीब 8 फीसदी उछलकर 13,900 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया. ICICI प्रू, LIC, मोतीलाल ओसवाल, Edelweiss और एक्सिस गोल्ड ईटीएफ में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई.
BNP Paribas, Groww, Tata, Quantum और Kotak Gold ETF भी करीब 7 फीसदी चढ़े. वहीं Angel One, Zerodha, Aditya Birla और DSP Gold ETF में 6 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली. SBI, HDFC, Nippon GoldBees और Mirae Asset Gold ETF भी 5 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए.
रिटर्न जबरदस्त
- इंवेस्को गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में 35.57% का रिटर्न दिया है.
- मोतीलाल ओसवाल गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में 44.58% रिटर्न दिया है.
- एडलवाइस (Edelweiss) गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में 47.84% का रिटर्न दिया है.
- एक्सिस गोल्ड ईटीएफ ने 3 साल में 37.17% का रिटर्न दिया है.
सिल्वर ETF में भी उछाल
गोल्ड ही नहीं चांदी भी पीछे नहीं रही. मार्च एक्सपायरी वाला सिल्वर फ्यूचर्स पहली बार 3.3 लाख रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गया. मई और जुलाई एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स क्रमशः 3.47 लाख और 3.61 लाख रुपये प्रति किलो तक चढ़ गए.
Tata Silver ETF करीब 7 फीसदी उछलकर 33.50 रुपये के नए 52-वीक हाई पर पहुंच गया. Aditya Birla और Mirae Asset Silver ETF में करीब 5 फीसदी की तेजी रही. Axis और Nippon Silver ETF में 4 फीसदी की बढ़त दिखी, जबकि Zerodha, ICICI Pru, DSP, Edelweiss और UTI Silver ETF 3 फीसदी से ज्यादा चढ़े.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
Samco MF ने लॉन्च किया देश का पहला एक्टिव मोमेंटम मिड कैप फंड, ₹250/माह से कर सकेंगे SIP, खुला NFO
ICICI Prudential Mutual Fund ने स्मॉलकैप फंड में दोबारा खोले इन्वेस्टमेंट के दरवाजे, 23 जनवरी से कर सकते हैं निवेश
इस हफ्ते खुलेंगे 4 NFO, पराग पारिख ला रहा लार्ज कैप फंड, जानें न्यूनतम कितने रुपये से कर सकेंगे निवेश
