अब म्यूचुअल फंड भी डिमैट में! Groww ने लॉन्च की नई सुविधा, जानें आपके लिए क्या हैं फायदे
Groww ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है. अब यूजर्स अपने म्यूचुअल फंड यूनिट्स को डिमैट (Demat) फॉर्मेट में भी होल्ड कर सकेंगे. Groww के को-फाउंडर और COO हर्ष जैन ने इस फीचर की जानकारी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर की.

Groww Demat for Mutual Funds: देश के प्रमुख डिजिटल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म्स में शामिल Groww ने म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए एक बड़ी सुविधा की शुरुआत की है. अब यूजर्स अपने म्यूचुअल फंड यूनिट्स को डिमैट (Demat) फॉर्मेट में भी होल्ड कर सकेंगे. Groww के को-फाउंडर और COO हर्ष जैन ने इस फीचर की जानकारी लिंक्डइन पर शेयर की. उन्होंने बताया कि पिछले एक साल में कई यूजर्स ने म्यूचुअल फंड को डिमैट मोड में होल्ड करने की मांग की थी, जिसके बाद अब यह फीचर लाइव कर दिया गया है.

अब तक क्या था?
अब तक Groww पर म्यूचुअल फंड यूनिट्स स्टेटमेंट ऑफ अकाउंट (SoA) फॉर्मेट में रखे जाते थे. यह फॉर्मेट करोड़ों निवेशकों के लिए सरल और लोकप्रिय था. हालांकि, Groww के बाकी इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स जैसे कि स्टॉक्स, ETF और बॉन्ड्स पहले से ही डिमैट फॉर्मेट में होते हैं.
क्यों जरूरी हो गया बदलाव?
Groww के अनुसार, SoA फॉर्मेट में हर फोलियो के लिए अलग-अलग बैंक डिटेल और नॉमिनी अपडेट करना जटिल होता जा रहा था. निवेशकों ने एक ही जगह सभी इन्वेस्टमेंट्स को मैनेज करने की सुविधा की मांग की थी. इसके बाद कंपनी ने इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई महीनों तक काम किया और अब म्यूचुअल फंड्स के लिए डिफॉल्ट रूप से डिमैट मोड को लागू कर दिया गया है.
डिमैट मोड से क्या मिलेंगे फायदे?
- सभी इन्वेस्टमेंट एक ही डिमैट अकाउंट में: इससे म्यूचुअल फंड, स्टॉक्स, ETF और बॉन्ड्स सब एक ही प्लेटफॉर्म पर ट्रैक और मैनेज हो पाएंगे.
- बैंक डिटेल्स अपडेट करना आसान: अब बैंक अकाउंट अपडेट करते ही वह सभी म्यूचुअल फंड्स पर लागू होगा.
- रेडेम्पशन सीधे खाते में: पैसे सीधे डिमैट लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर होंगे.
- एक क्लिक में नॉमिनी जोड़ें: अब सभी निवेशों के लिए एक साथ एक से अधिक नॉमिनी जोड़े जा सकते हैं, वह भी तय अनुपात (ratio) में.
- गिरवी रखने का ऑप्शन: डिमैट फॉर्म में होल्ड किए गए म्यूचुअल फंड यूनिट्स को आप ट्रेडिंग के लिए गिरवी रख सकते हैं.
सिर्फ म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए क्या है फायदा?
जो यूजर सिर्फ म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, उनके लिए यह नया डिमैट ऑप्शन अकाउंट मैनेजमेंट को और आसान बना देगा. अब उन्हें बैंक या नॉमिनी जानकारी हर फोलियो के लिए बार-बार अपडेट नहीं करनी होगी.
क्या SoA ऑप्शन खत्म हो गया?
तो जवाब है नहीं. Groww ने यह भी स्पष्ट किया है कि SoA फॉर्मेट को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है. जो निवेशक SoA को ही पसंद करते हैं, वे इसे जारी रख सकते हैं. Groww उन कुछ प्लेटफॉर्म्स में से है जो अब भी SoA की सुविधा दे रहे हैं. मौजूदा निवेश पहले की तरह SoA फॉर्मेट में बने रहेंगे और ग्राहक चाहें तो इन्हें डिमैट मोड में ट्रांसफर कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- जून में म्यूचुअल फंड में निवेश 23587 करोड़ रुपये पर पहुंचा, टूट गया 5 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला
Latest Stories

SIP करने वालों की आंखें खोल देगा ये डेटा, 10 साल में 1 करोड़ तक पहुंचने का ये है असली फॉर्मूला

जून में म्यूचुअल फंड में निवेश 23587 करोड़ रुपये पर पहुंचा, टूट गया 5 महीने से जारी गिरावट का सिलसिला

अब म्यूचुअल फंड में भी लो कॉस्ट गेम खेलेंगे मुकेश अंबानी, 72.2 लाख करोड़ पर नजर; 8 नए फंड करेंगे लांच
