HAL-BEL की गिरावट ने HDFC Defence Fund की थाम दी रफ्तार, तेजस क्रैश के बाद डिफेंस सेक्टर में डर

दुबई एयरशो में तेजस फाइटर जेट के हादसे के बाद बाजार की धारणा अचानक बदल गई. भले ही इसे एक अलग-थलग घटना बताया गया हो, लेकिन इसका असर डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर साफ दिखा. Hindustan Aeronautics Limited (HAL) और Bharat Electronics Limited (BEL) जैसे बड़े नाम दबाव में आ गए.

HDFC MF Defence fund Image Credit: Money9 Live

HDFC Defence Fund: भारतीय डिफेंस सेक्टर के निवेशकों के लिए पिछले कुछ हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. दुबई एयरशो में तेजस फाइटर जेट के हादसे के बाद बाजार की धारणा अचानक बदल गई. भले ही इसे एक अलग-थलग घटना बताया गया हो, लेकिन इसका असर डिफेंस कंपनियों के शेयरों पर साफ दिखा. Hindustan Aeronautics Limited (HAL) और Bharat Electronics Limited (BEL) जैसे बड़े नाम दबाव में आ गए. इसी का असर HDFC Defence Fund पर भी पड़ा, जिसमें इन दोनों कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी है.

निवेशक अब यही सवाल पूछ रहे हैं कि क्या यह गिरावट अस्थायी है या डिफेंस थीम का सुनहरा दौर खत्म हो रहा है? क्या HDFC Defence Fund दोबारा रफ्तार पकड़ पाएगा? आज हम इस रिपोर्ट में इसी चीज के बारे में विस्तार से समझते हैं कि गिरावट की वजह क्या है, जोखिम कहां हैं और आगे की तस्वीर कैसी दिखती है.

तेजस हादसे के बाद बाजार में हलचल

दुबई एयरशो में तेजस फाइटर जेट के क्रैश होने की खबर ने निवेशकों को चौंका दिया. इसके बाद HAL के शेयर एक महीने में करीब 11 फीसदी टूट गए. BEL के शेयरों में भी लगभग 9 फीसदी की गिरावट आई. इन दोनों शेयरों की HDFC Defence Fund में करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी है, इसलिए फंड भी लगभग 10 फीसदी नीचे आ गया.

डिफेंस फंड का उतार-चढ़ाव

HDFC Defence Fund साल 2023 में लॉन्च हुआ था और यह भारत का पहला एक्टिव डिफेंस थीम पर आधारित म्यूचुअल फंड था. शुरुआत में इसने शानदार प्रदर्शन किया. पिछले तीन साल में निफ्टी डिफेंस इंडेक्स ने औसतन 49 फीसदी सालाना रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी 50 सिर्फ 12 फीसदी ही दे पाया. लेकिन पिछले एक साल में तस्वीर बदल गई. निफ्टी डिफेंस इंडेक्स जहां करीब 7 फीसदी बढ़ा, वहीं HDFC Defence Fund सिर्फ 1 फीसदी रिटर्न दे सका.

कुछ शेयर बने कमजोरी की वजह

फंड के पोर्टफोलियो में Solar Industries, Astra Microwave और Bharat Dynamics की कुल हिस्सेदारी करीब 23 फीसदी है.

लेकिन पिछले छह महीनों में तीनों शेयरों में तेज गिरावट आई, जिससे फंड की परफॉर्मेंस दबाव में आ गई.

ऊंची वैल्यूएशन बनी चिंता

डिफेंस शेयरों की कीमतें बहुत ज्यादा उम्मीदों पर टिकी हैं. कई कंपनियां 40 से 80 गुना P/E पर ट्रेड कर रही हैं, जबकि उनकी बिक्री बढ़ोतरी सिर्फ 10–15 फीसदी के आसपास है. HAL और BEL जैसी कंपनियों में इन्वेंट्री ज्यादा फंसी हुई है, जिससे कामकाज की रफ्तार भी धीमी दिखती है.

निफ्टी डिफेंस बनाम निफ्टी 50

निफ्टी डिफेंस इंडेक्स ज्यादा जोखिम वाला है. तेजी में यह ज्यादा ऊपर जाता है, लेकिन गिरावट में नुकसान भी ज्यादा होता है. पिछले छह महीनों में डिफेंस इंडेक्स करीब 17 फीसदी टूटा, जबकि निफ्टी 50 ने ज्यादा स्थिर प्रदर्शन दिखाया.

लंबी अवधि में सेक्टर मजबूत

आकड़ें और सिचुएशन के मुताबिक HDFC Defence Fund में मौके भी हैं और जोखिम भी. जो निवेशक ज्यादा उतार-चढ़ाव सह सकते हैं और लंबी अवधि का नजरिया रखते हैं, उनके लिए यह थीम आकर्षक हो सकती है.

सोर्स: ET, Ace Equity, Groww

यह भी पढ़ें: जब QIB उतरते हैं मैदान में, IPO उड़ता है आसमान में… QIB फैक्टर तय कर रहा बाजार की दिशा; Meesho-ICICI Pru AMC बने सबूत

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.