ICICI Prudential ने पेश किया निवेश का ‘VIP क्लब’, SIF स्पेस में रखा कदम; SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल
SIF यानी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड, म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक निवेश फंड (AIF) के बीच की एक नई कैटेगरी है. इसमें निवेश का न्यूनतम अमाउंट ₹10 लाख रखा गया है. यानी यह छोटे निवेशकों के लिए नहीं, बल्कि अमीर और अनुभवी निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है.
ICICI Prudential has entered the SIF market: देश की जानी-मानी फंड हाउस ICICI Prudential Mutual Fund ने निवेश के एक नए सेगमेंट में एंट्री कर ली है. कंपनी ने भारत में हाल ही में शुरू हुए स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड (SIF) के लिए अपने iSIF प्लेटफॉर्म से जुड़े ड्राफ्ट दस्तावेज Securities and Exchange Board of India (SEBI) के पास दाखिल किए हैं. यह कैटेगरी खासतौर पर उन निवेशकों के लिए है, जो ज्यादा समझ, ज्यादा जोखिम और ज्यादा निवेश क्षमता रखते हैं.
क्या हैं SIF और किनके लिए हैं?
SIF यानी स्पेशलाइज्ड इन्वेस्टमेंट फंड, म्यूचुअल फंड और वैकल्पिक निवेश फंड (AIF) के बीच की एक नई कैटेगरी है. इसमें निवेश का न्यूनतम अमाउंट ₹10 लाख रखा गया है. यानी यह छोटे निवेशकों के लिए नहीं, बल्कि अमीर और अनुभवी निवेशकों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. SEBI ने इसे रेगुलेट किया है, ताकि निवेशकों को पारदर्शिता और सुरक्षा मिल सके.
iSIF Equity Ex-Top100 Long-Short Fund की खास बातें
ICICI प्रूडेंशियल ने SEBI के पास पहला ऑफर डॉक्यूमेंट ‘iSIF Equity Ex-Top100 Long-Short Fund’ के लिए फाइल किया है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्ट्रैटेजी होगी.
- न्यू फंड ऑफर (NFO) के दौरान यूनिट की कीमत ₹10 होगी.
- एंट्री लोड: शून्य.
- एग्जिट लोड: 12 महीने से पहले निकलने पर 1%, 12 महीने बाद शून्य.
- न्यूनतम निवेश: ₹10 लाख
- बेंचमार्क: Nifty 500 TRI
इस स्कीम का मकसद टॉप-100 कंपनियों को छोड़कर बाकी इक्विटी शेयरों में निवेश कर लंबी अवधि में पूंजी बढ़ाना है. कंपनी कम से कम ₹10 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है.
iSIF Hybrid Long-Short Fund भी होगा लॉन्च
इसके अलावा, ICICI प्रूडेंशियल ने ‘iSIF Hybrid Long-Short Fund’ के लिए भी ऑफर डॉक्यूमेंट दाखिल किया है. यह एक इंटरवल स्कीम होगी.
- NFO कीमत: ₹10 प्रति यूनिट
- एंट्री लोड: नहीं
- एग्ज़िट लोड: 12 महीने से पहले 1%, बाद में शून्य
- न्यूनतम निवेश: ₹10 लाख
- बेंचमार्क: CRISIL Hybrid 50+50 Moderate Index
इक्विटी के साथ डेट और डेरिवेटिव में निवेश
इस हाइब्रिड फंड का उद्देश्य इक्विटी से कैपिटल ग्रोथ और डेट इंस्ट्रूमेंट्स से नियमित इनकम कमाना है. जरूरत पड़ने पर यह इक्विटी और डेट डेरिवेटिव स्ट्रैटेजी भी अपना सकता है. साथ ही, REITs और InVITs में निवेश का ऑपशन भी रहेगा. कंपनी यहां भी न्यूनतम ₹10 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रख रही है.
निवेशकों के लिए क्या मायने?
SIF के जरिए ICICI प्रूडेंशियल उन निवेशकों को टारगेट कर रही है, जो पारंपरिक म्यूचुअल फंड से आगे जाकर ज्यादा एडवांस और फ्लेक्सिबल स्ट्रैटेजी चाहते हैं. हालांकि, High minimum investment बताता है कि यह प्रोडक्ट हर किसी के लिए नहीं है. एक्सपर्ट के मुताबिक, ऐसे फंड में निवेश करने से पहले जोखिम, लॉक-इन और स्ट्रैटेजी को अच्छे से समझना बेहद जरूरी है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
ये भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले GMP ने पकड़ी रफ्तार, ₹18000 का हो सकता है मुनाफा; जानें कब खुलेगा इश्यू