पैसों की तंगी के दौरान SIP बंद करने के बजाय करें ये काम, नहीं होगा नुकसान

अपनी भावी जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश जरूरी है. SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश अपनी तमाम छोटी-बड़ी जरूरतों को पूरा करने के लिए निवेश के सबसे लोकप्रिय तरीकों में से एक है. लेकिन, जीवन में कई बार ऐसा दौर आता है, जब आपको यह फैसला करना पड़ता है कि अपने भविष्य के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए एसआईपी को जारी रखें या फिर मौजूदा जरूरतों को पूरा करें. आज ज्यादातर लोग अपनी जरूरतों के हिसाब से SIP में पैसे लगा रहे हैं. लेकिन एसआईपी में ज्यादा रिटर्न का फायदा आप तभी उठा सकते हैं जब आप इसमें 10 या 15 सालों तक बने रहते हैं. शॉर्ट टर्म में एसआईपी पर आपको उतना प्रॉफिट नहीं मिल पाता है जो मिलना चाहिए. ऐसे में एसआईपी को अगर आप शुरू कर रहे हैं तो 10 से 15 साल चलाने तक का लक्ष्य रखकर ही शुरू करें. लेकिन कई बार कुछ ऐसे फाइनेंशियल क्रंच की वजह से आपको SIP देना भी मुश्किल हो जाता है ऐसे में समझ नहीं आता की SIP की पेमेंट कैसे करें तो आपके पास SIP को बंद करने के साथ साथ Pause करने का भी ऑप्शन होता है लेकिन ये ऑप्शन क्या है और आप कैसे इसे इस्तेमाल कर सकते हैं आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में…