SAMCO MF ने लॉन्‍च किया मल्‍टी कैप फंड का NFO, 5000 से कर सकते हैं निवेश की शुरुआत

SAMCO ने एक ऐसा निवेश अवसर लाया है जो आपके पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई कर सकता है और बाजार की स्थितियों के अनुसार एडजस्ट करता है. जानिए, कैसे यह नई पेशकश निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती है.

सैमको म्‍यूचुअल फंड ने लॉन्‍च किया मल्‍टी कैप फंड का NFO Image Credit: freepik.com

SAMCO म्‍यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए एक शानदार मौका पेश किया है. कंपनी ने मल्‍टी कैप फंड कैटेगरी में नया फंड ऑफर (NFO) लॉन्‍च किया है. यह फंड 4 दिसंबर 2024 को खुला और 18 दिसंबर 2024 को बंद होगा. खास बात यह है कि इसमें आप मात्र 5,000 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

क्या है SAMCO का मल्‍टी कैप फंड?

SAMCO का यह फंड अपनी R.O.T.A.T.E. रणनीति के जरिए तीन प्रमुख सेक्टर—इक्विटी, गोल्ड और डेट/आर्बिट्रेज में निवेश करता है. जब शेयर बाजार तेजी में होती है तो यह फंड इक्विटी में अधिकतम निवेश करता है. वहीं, जब सोने का प्रदर्शन बेहतर होता है तो इसका फोकस गोल्ड पर शिफ्ट हो जाता है. अगर दोनों ही बाजार मंदी में हों तो यह डेट और आर्बिट्रेज में निवेश कर जोखिम कम करता है.

निवेश के फायदे

  • डायनामिक एसेट एलोकेशन: फंड 20-80% तक इक्विटी , 10-70% डेट इंस्ट्रूमेंट्स और 10-70% गोल्ड व सिल्वर ETFs में निवेश कर सकता है.
  • जोखिम कम, रिटर्न बेहतर: फंड मार्केट के ट्रेंड्स के हिसाब से अलोकेशन बदलकर स्थिर रिटर्न देने की कोशिश करता है.
  • मैनेजमेंट टीम: इस फंड का प्रबंधन निवेश के अनुभवी प्रोफेशनल्स की टीम कर रही है.

SAMCO के CEO, विराज गांधी ने कहा, “हमारा R.O.T.A.T.E. मॉडल वास्तविक समय में बाजार की स्थिति के मुताबिक निवेश रणनीति बदलता है. यह निवेशकों को बेहतर अवसर मुहैया कराता है और उनके पोर्टफोलियो को बाजार की अनिश्चितताओं से बचाने का काम करता है.”

यह भी पढ़ें: Roti Rice Plate: थाली में महंगाई का तड़का! आलू-टमाटर के बढ़ते दाम ने तोड़ी कमर

यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त है जो एक ही फंड में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो चाहते हैं. यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराते हैं. फंड के बारे में अधिक जानकारी और आवेदन के लिए SAMCO की वेबसाइट samcomf.com पर जाएं.

डिसक्‍लेमर: Money9Live आपको किसी शेयर या म्‍यूचुअल फंड में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां सिर्फ जानकारी दी गई है. इंवेस्‍टमेंट से पहले अपने निवेश सलाहकार की राय अवश्‍य लें.