1 साल में 33% रिटर्न! इन 3 स्मॉल कैप फंड्स ने कर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं ये दमदार स्कीमें

अगर आप भी म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर बेहतर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं, तो इस रिपोर्ट में छिपे हैं आपके लिए कुछ ऐसे फंड्स जो कम जोखिम और कम खर्च में शानदार मुनाफा दे सकते हैं. इन फंड्स का ट्रैक रिकॉर्ड निवेशकों को दमदार लग सकता है.

भारी मुनाफा इन 3 फंड्स ने दिया Image Credit: Money9 Live

अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की योजना बना रहे हैं और सुरक्षित लेकिन बेहतर रिटर्न की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. ऐसे समय में जब बाजार में विकल्पों की भरमार है, सही फंड चुनना बेहद मुश्किल हो जाता है. लेकिन कुछ ऐसे म्यूचुअल फंड्स हैं जिन्होंने हाल के वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है, खासकर स्मॉल-कैप कैटेगरी में. खास बात यह है कि इन फंड्स का एक्सपेंस रेशियो भी बेहद कम है यानी निवेश पर लागत भी कम और मुनाफा ज्यादा.

फंड रेटिंग और एक्सपेंस रेशियो देखना क्यों है जरूरी?

जब भी निवेश की बात आती है, तो फंड की रेटिंग एक महत्वपूर्ण संकेतक होती है. वैल्यू रिसर्च और CRISIL जैसी एजेंसियां फंड की पिछली परफॉर्मेंस और जोखिम को देखकर रेटिंग देती हैं. इससे निवेशक यह समझ पाते हैं कि किसी फंड में कितना स्टेबिलिटी और संभावित रिटर्न है.

वहीं, एक्सपेंस रेशियो उस राशि को दर्शाता है जो फंड हाउस आपकी निवेश राशि से हर साल प्रबंधन और संचालन खर्चों के लिए लेता है. जितना कम यह रेशियो होगा, उतना ही ज्यादा रिटर्न आपकी जेब में रहेगा.

अब जानिए वो तीन शानदार स्मॉल-कैप फंड्स

  1. टाटा स्मॉल कैप फंड

इस फंड की शुरुआत नवंबर 2018 में हुई थी. इसका एक्सपेंस रेशियो महज 0.37 फीसदी है. फंड ने बीते 5 वर्षों में 38.96 फीसदी का वार्षिक रिटर्न दिया है, जिससे 1 लाख रुपये की रकम 5,19,130 रुपये बन गई होती.

  • 1 साल रिटर्न: 8.33%
  • 3 साल रिटर्न: 26.14%
  • SIP रिटर्न: 27.47% (₹10,000 SIP = ₹11.80 लाख)
  1. बंधन स्मॉल कैप फंड

फरवरी 2020 में शुरू हुआ यह फंड अब 5 साल पूरा कर चुका है. इसका एक्सपेंस रेशियो 0.39 फीसदी है और रेटिंग 5-स्टार है. इसने 40.19 फीसदी रिटर्न दिया है, जिससे 1 लाख रुपये 5,42,540 रुपये बन चुका होता.

  • 1 साल रिटर्न: 18.59%
  • 3 साल रिटर्न: 33.08%
  • SIP रिटर्न: 31.79% (₹10,000 SIP = ₹13.06 लाख)
  1. इन्वेस्को इंडिया स्मॉलकैप फंड

अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुआ यह फंड 0.41 फीसदी के एक्सपेंस रेशियो के साथ आता है. इसने 5 साल में 37.98 फीसदी का रिटर्न दिया है, जिससे 1 लाख रुपये 5,01,020 रुपये बन गया.

  • 1 साल रिटर्न: 14.12%
  • 3 साल रिटर्न: 29.38%
  • SIP रिटर्न: 28.89% (₹10,000 SIP = ₹12.20 लाख)

यह भी पढ़ें: म्यूचुअल फंड निवेशक सावधान! ये स्कीम्स 2025 में 14 फीसदी तक लुढ़के, चेक करें कहीं आपका पैसा तो नहीं डूब रहा

ध्यान दें: हालांकि इन फंड्स ने पिछले कुछ वर्षों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन यह जरूरी नहीं कि भविष्य में भी ऐसे ही नतीजे मिलें. निवेश से पहले फंड की गुणवत्ता, मैनेजमेंट, पोर्टफोलियो, जोखिम स्तर और बाजार की स्थिति का विश्लेषण करना जरूरी है. समझदारी से किया गया निवेश ही लंबे समय में बेहतर फल देता है.