Jio BlackRock म्यूचुअल फंड को मिल गई SEBI से मंजूरी, मुकेश अंबानी अब कराएंगे SIP
Jio Financial Blackrock Mutual Fund: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) की सब्सिडियरी कंपनी जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को सेबी से मंजूरी मिल गई है, जिससे अब जियो और ब्लैकरॉक मिलकर म्यूचुअल फंड बनाएंगे. दोनों मिल नया म्यूचुअल फंड शुरू करेंगे.

Jio Blackrock Mutual Fund: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने मंगलवार को बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी को सेबी से म्यूचुअल फंड शुरू करने की मंजूरी मिल गई है. इसका मतलब जियो और अमेरिका की बड़ी फाइनेंशियल कंपनी ब्लैकरॉक दोनों मिलकर म्यूचुअल फंड बनाएंगे यानी म्यूचुअल फंड बाजार में आपको अब जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड भी देखने को मिलेगा.
जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट
सेबी ने 26 मई 2025 को एक रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट जारी किया, जिससे दो बड़ी बातें मंजूर हुईं हैं:
- जियो ब्लैकरॉक म्यूचुअल फंड को ऑपरेट करने की मंजूरी
- जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के रूप में काम करने की अनुमति भी मिल चुकी है.
बता दें कि जियो फाइनेंशियल ने पहले ही 29 अक्टूबर 2024 को ये जानकारी दी थी कि उन्होंने दो कंपनियां बनाई हैं:
- जियो ब्लैकरॉक एसेट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड
- जियो ब्लैकरॉक ट्रस्टी प्राइवेट लिमिटेड
इन दोनों कंपनियों का उद्देश्य एक साथ म्यूचुअल फंड बिजनेस करना था, लेकिन यह सब सेबी की मंजूरी पर निर्भर था जो अब उन्हें मिल चुकी है.
117 करोड़ का निवेश
जनवरी में जियो फाइनेंशियल ने बताया कि उन्होंने और उनके पार्टनर ब्लैकरॉक ने इस म्यूचुअल फंड कंपनी में 117 करोड़ रुपये का निवेश किया है. दोनों कंपनियों ने 50:50 पार्टनरशिप में काम किया है और हर एक ने 5.85 करोड़ शेयर खरीदे हैं. हर शेयर की कीमत 10 रुपये थी.
कुल मिलाकर दोनों कंपनियों ने बराबर निवेश किया, 82.5 करोड़ की शुरुआती कैपिटल दोनों ने लगाई है.
कब हुई थी शुरुआत?
19 अक्टूबर 2023 को जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने सेबी में औपचारिक रूप से अप्लाई किया था ताकि वे भारत में मिलकर म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू कर सकें.
यानी अब भारत में म्यूचुअल फंड की दुनिया में एक नया और बड़ा खिलाड़ी उतरने जा रहा है, जिसमें एक तरफ भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक रिलायंस ग्रुप की फाइनेंशियल यूनिट है (JFSL), और दूसरी ओर अमेरिका की दिग्गज निवेश कंपनी ब्लैकरॉक है.
Latest Stories

इन 4 म्यूचुअल फंडों ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न, 3 साल में 55.71% तक का मुनाफा; विदेश में करते हैं निवेश

कम खर्च में ज्यादा फायदा, ये 6 गोल्ड ETF है बेस्ट; 12 महीने में दिया 32 फीसदी तक रिटर्न

SBI ELSS vs HDFC ELSS: किस फंड ने दिया जोरदार रिटर्न, जानें- सबसे पुराने फंड्स के ग्रोथ के आंकड़े
