छोटे फंड, बड़ा मुनाफा! जानिए टॉप 3 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स जिन पर दांव लगाना बनता है!
अगर आप म्यूचुअल फंड्स में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आप स्मॉल कैप फंड्स पर फोकस कर सकते हैं. हालांकि हाल के दिनों में इस सेगमेंट में भारी उतार-चढ़ाव रहा है. लांग टर्म के नजरिए से स्मॉल कैप कंपनियों की ग्रोथ की कहानी अब भी मजबूत मानी जा रही है. आइए टॉप-3 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स के बारे में जानते हैं.

Top 3 Small Cap Mutual Funds: 2023 और 2024 में शानदार रैली के बाद अब भारत के स्मॉल कैप शेयरों में मंदी के संकेत दिखने लगे हैं. 2025 की शुरुआत शांत रही, लेकिन इसके बाद बाजार में अचानक भारी उतार-चढ़ाव देखा गया, जिससे निवेशक डर गए. खासकर स्मॉल कैप शेयर, जो पिछले 5 साल से लगातार शानदार रिटर्न दिए थे, उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. निफ्टी स्मॉल कैप 250 इंडेक्स, जो 2024 में शानदार रिटर्न दे चुका है, अब अस्थिर हुआ है. हालांकि, लांग टर्म के नजरिए से स्मॉल कैप कंपनियों की ग्रोथ की कहानी अब भी मजबूत मानी जा रही है. ऐसे में निवेशक स्मॉल कैप फंड्स पर फोकस कर सकते हैं. आइए टॉप 3 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड्स को जानते हैं.
Nippon India Small Cap Fund
- शुरुआत: सितंबर 2010
- AUM : 58,028 करोड़ रुपये
- स्टाइल: 100+ शेयरों में डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो
- टॉप होल्डिंग्स: HDFC बैंक (2.20 फीसदी), MCX (1.95 फीसदी), डिक्सन टेक्नोलॉजीज (1.33 फीसदी)
- मुख्य सेक्टर्स: कैपिटल गुड्स, हेल्थकेयर, केमिकल्स
Bandhan Small Cap Fund
- शुरुआत: फरवरी 2020
- AUM: 10,244 करोड़ रुपये
- टॉप होल्डिंग्स: शोभा लिमिटेड (3.13 फीसदी), एलटी फूड्स (2.38 फीसदी), साउथ इंडियन बैंक (2.33 फीसदी)
- मुख्य सेक्टर्स: फाइनेंस, हेल्थकेयर, रियल्टी
इसकी खासियत है बेहतर रिस्क एडजस्टेड रिटर्न देना. इसकी अप/डाउन कैप्चर रेशियो और इंफॉर्मेशन रेशियो इस सेगमेंट में जोरदार मानी जाती हैं. फंड का पोर्टफोलियो काफी डायवर्सिफाइड है और इसमें 180 से अधिक शेयर शामिल हैं. यह फंड उन निवेशकों के लिए सही है जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं और ज्यादा जोखिम उठाने को तैयार हैं
HSBC Small Cap Fund
- AUM: 14,737 करोड़ रुपये
- टॉप होल्डिंग्स: KPR मिल (2.38 फीसदी), नयूलैंड लैब्स (2.13 फीसदी), आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (2.08 फीसदी)
- मुख्य सेक्टर्स: फाइनेंस, हेल्थकेयर, कैपिटल गुड्स
- 5 साल का CAGR: 32.2 फीसदी
- 10 साल का CAGR: 21.22 फीसदी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Jio BlackRock म्यूचुअल फंड को मिल गई SEBI से मंजूरी, मुकेश अंबानी अब कराएंगे SIP

1 साल में 33% रिटर्न! इन 3 स्मॉल कैप फंड्स ने कर दिखाया कमाल, जानिए कौन हैं ये दमदार स्कीमें

म्यूचुअल फंड निवेशक सावधान! ये स्कीम्स 2025 में 14 फीसदी तक लुढ़के, चेक करें कहीं आपका पैसा तो नहीं डूब रहा
