कोटक म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF, 18 दिसंबर को खुलेगा NFO; 5000 रुपये से कर सकते हैं निवेश
कोटक म्यूचुअल फंड ने कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF लॉन्च किया है, जिसका NFO 18 दिसंबर 2025 से शुरू होकर 1 जनवरी 2026 तक खुलेगा. यह पैसिव ETF निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स को ट्रैक करता है और भविष्य की संभावित ब्लू चिप कंपनियों में निवेश का मौका देता है. मौजूदा वैल्यूएशन ऐतिहासिक औसत से कम है, जिससे एंट्री आकर्षक मानी जा रही है.
Kotak Nifty Next 50 ETF: भारतीय कैपिटल मार्केट में पैसिव इन्वेस्टमेंट के बढ़ते ट्रेंड के बीच कोटक म्यूचुअल फंड ने निवेशकों के लिए एक नया विकल्प पेश किया है. कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड ने कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF लॉन्च करने की घोषणा की है, जो भारत की अगली पीढ़ी की संभावित ब्लू चिप कंपनियों में निवेश का अवसर देता है. यह ETF उन निवेशकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो लॉन्ग टर्म वेल्थ क्रिएशन के लिए मजबूत ग्रोथ और बेहतर डाइवर्सिफिकेशन चाहते हैं. इस फंड का न्यू फंड ऑफर 18 दिसंबर 2025 से खुलेगा और 1 जनवरी 2026 को बंद होगा.
क्या है कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF
कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF एक ओपन एंडेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, जो निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स को ट्रैक और रिप्लिकेट करेगा. यह इंडेक्स निफ्टी 100 में शामिल उन 50 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है, जो फिलहाल निफ्टी 50 का हिस्सा नहीं हैं. इन कंपनियों को भविष्य के संभावित मार्केट लीडर्स के तौर पर देखा जाता है. इनमें ग्रोथ की क्षमता के साथ लार्ज कैप जैसी विश्वसनीयता भी मौजूद रहती है, जिससे निवेशकों को संतुलित जोखिम प्रोफाइल मिलती है.
पैसिव स्ट्रेटेजी और बेहतर डाइवर्सिफिकेशन
यह ETF पूरी तरह पैसिवली मैनेज्ड होगा, यानी इसमें किसी एक्टिव स्टॉक सिलेक्शन या मार्केट टाइमिंग का जोखिम नहीं रहेगा. फंड का उद्देश्य निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स के प्रदर्शन को यथासंभव सटीक रूप से दर्शाना है. इंडेक्स की सेक्टर वाइज स्ट्रक्चर इसे अच्छी तरह डाइवर्सिफाइड बनाती है, जिससे किसी एक सेक्टर या कंपनी पर अत्यधिक निर्भरता का जोखिम कम हो जाता है. यह फीचर इसे लॉन्ग टर्म निवेश के लिए आकर्षक विकल्प बनाता है.
वैल्यूएशन के लिहाज से क्यों अहम है यह लॉन्च
कंपनी के अनुसार, निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स का मौजूदा पीई मल्टीपल 21.8 है, जो इसके 10 साल के ऐतिहासिक औसत 29.9 से कम है. इसका मतलब है कि इंडेक्स फिलहाल डिस्काउंट वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में यह निवेशकों के लिए एक सही एंट्री पॉइंट माना जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो भारत की ग्रोथ स्टोरी में लॉन्ग टर्म हिस्सेदारी चाहते हैं.
न्यूनतम निवेश
कोटक निफ्टी नेक्स्ट 50 ETF के न्यू फंड ऑफर के दौरान निवेशक केवल 5000 रुपये के न्यूनतम निवेश से इसमें भाग ले सकते हैं. एक ही निवेश के जरिए कई हाई पोटेंशियल कंपनियों में एक्सपोजर मिलना इस फंड की बड़ी खासियत है. यह सुविधा खासतौर पर उन रिटेल निवेशकों को आकर्षित कर सकती है, जो सीमित पूंजी के साथ मजबूत और विविध पोर्टफोलियो बनाना चाहते हैं.
मैनेजमेंट का क्या कहना है
कोटक महिंद्रा AMC के मैनेजिंग डायरेक्टर निलेश शाह ने कहा कि यह ETF उन निवेशकों के लिए डिजाइन किया गया है, जो भारत के संभावित भविष्य के मार्केट लीडर्स में निवेश करना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स ने 3, 5, 10 और 20 साल की अवधि में निफ्टी 50 TRI की तुलना में बेहतर रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड दिखाया है.
वहीं, फंड मैनेजर और एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट देवेंद्र सिंघल ने कहा कि इस ETF का फोकस ट्रैकिंग एरर को न्यूनतम रखने पर रहेगा, ताकि निवेशकों को इंडेक्स के प्रदर्शन का पूरा लाभ मिल सके.
यह भी पढ़ें: Nifty Outlook 18 Dec: 20 और 50 EMA के बीच फंसा निफ्टी, 25700 के नीचे बढ़ेगा खतरा, नेगेटिव संकेत दे रहा RSI
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹14000 करोड़ के पार हुआ JioBlackRock म्यूचुअल फंड का AUM, इस शेयर में है सबसे बड़ी होल्डिंग
SBI Mutual Fund का ‘निवेश कैफे’: रिटायरमेंट प्लानिंग में सेफ्टी, इनफ्लेशन और रेगुलर इनकम पर एक्सपर्ट्स की बड़ी सीख
HDFC Multi Cap vs Kotak Multicap vs Nippon India Multi Cap: किस फंड में है ज्यादा दम?
