LIC Mutual Fund: निवेशकों को फिर मिलेगा मौका, पांच फ्लैगशिप योजनाओं को किया रिलॉन्च
LIC म्यूचुअल फंड ने पांच प्रमुख इक्विटी स्कीमों को फिर से शुरू किया है. ये नए निवेशकों को आकर्षित करने और बदलते बाजार के साथ तालमेल बिठाने के लिए फिर से पेश की गई हैं. इससे LIC MF के एसेट अंडर मैनेजमेंट में भी वृद्धि होने की उम्मीद है.

LIC Mutual Fund ने अपनी पांच प्रमुख इक्विटी योजनाओं को फिर से शुरू करने का ऐलान किया है. इनमें वैल्यू फंड, स्मॉल कैप फंड, मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड, डिविडेंड यील्ड फंड और फोकस्ड फंड शामिल हैं. LIC MF ने बताया कि ये फैसला नए निवेशकों को जोड़ने के साथ ही बदलते हुए बाजार की जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है.
अप्रैल 2025 तक, LIC MF के पास कुल 41 योजनाएं हैं. इनमें 15 इक्विटी फंड, 9 डेब्ट फंड, 6 हाइब्रिड फंड, 1 सॉल्यूशन-ओरिएंटेड फंड और 10 ETF, इंडेक्स और अन्य फंड शामिल हैं. फंड हाउस में मासिक SIP प्रवाह बहुत लगातार बढ़ रहा है. इसकी वजह से कंपनी के AUM यानी एसेट अंडर मैनेजमेंट में मार्च 2025 में 33,854 करोड़ का इनफ्लो हुआ है. इसके बाद अप्रैल 2025 में 37,554 करोड़ तक बढ़ गया. इस तरह एक महीने में ही इसमें 11% की वृद्धि हुई है.
इन फंड को किया रिलॉन्च
LIC म्युचुअल फंड की तरफ से फंड रिलॉन्च किए जाने पर कंपनी के इक्विटी के मुख्य निवेश अधिकारी योगेश पाटिल ने कहा, हम पांच प्रमुख इक्विटी योजनाओं को फिर से शुरू कर रहे हैं. इनसे लॉन्ग टर्म में अलग-अलग वित्तीय जरूरतों वाले निवेशकों को अपने वित्तीय लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलेगी. इन फंडों के निवेश उद्देश्य युवा और नए निवेशकों की आकांक्षाओं के मुताबिक होंगे.
- वैल्यू फंड: यह बाजार की वोलेटिलिटी की वजह से आंतरिक मूल्य से नीचे कारोबार करने वाली मौलिक रूप से मजबूत कंपनियों को लक्षित करता है. इसके फंड मैनेजर निखिल रूंगटा और महेश बेंद्रे होंगे.
- स्मॉल कैप फंड: भारत के दीर्घकालिक विकास के साथ अलाइन्ड है. यह फंड स्केलेबल व्यवसायों में निवेश करता है. इसके फंड मैनेजर
- मल्टी-एसेट एलोकेशन फंड: इस फंड का मकसद डायवर्सिफिकेशन का लाभ उठाकर जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन हासिल करना है. इसके फंड मैनेजर निखिल रूंगटा, सुमित भटनागर और प्रतीक श्रॉफ हैं.
- स्मॉल कैप फंड: यह फंड भारत के दीर्घकालिक विकास के साथ जुड़े उभरते, स्केलेबल व्यवसायों में निवेश करता है. इसके फंड मैनेजर निखिल रूंगटा और महेश बेंद्रे हैं.
- डिविडेंड यील्ड फंड: मजबूत नकदी प्रवाह, लगातार भुगतान और पुनर्निवेश-आधारित विकास वाली कंपनियों में निवेश करके लाभांश आय के साथ कैपिटल गेन इस फंड का लक्ष्य है. दीक्षित मित्तल और करण दोशी इसे मैनेज करेंगे.
Latest Stories

SIP ने रचा इतिहास, अप्रैल 2025 में 26,632 करोड़ का रिकॉर्ड हाई निवेश, AMFI ने जारी किया डाटा

फार्मा फंड्स बने म्यूचुअल फंड मार्केट के चैंपियन, 1 साल में दिए 29 फीसदी तक के रिटर्न

क्या है YTM? डेब्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करने से पहले जान लें यह जरूरी फैक्टर
