बाजार में बूम! म्यूचुअल फंड्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, SIP निवेशकों की मौज, जानिए कौन-सी स्कीम रही सबसे हॉट

भारत में निवेश का नक्शा बदल रहा है. हालिया रिपोर्ट के आंकड़े देखकर विशेषज्ञ भी हैरान हैं. बाजार में जो हुआ है, उससे म्यूचुअल फंड निवेशकों का उत्साह आसमान छू रहा है. कुछ ऐसा हुआ है जिससे निवेश की दुनिया में एक नया अध्याय शुरू हो सकता है.

SIP निवेशकों की मौज Image Credit: FreePik

वित्त वर्ष 2024-25 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए ऐतिहासिक रहा. एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 23 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 65.74 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह बढ़त न सिर्फ निवेशकों के भरोसे की मिसाल है, बल्कि देश की इक्विटी और डेट मार्केट्स में आई तेजी का भी प्रमाण है.

रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची एसेट वैल्यू

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2025 में म्यूचुअल फंड AUM में 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक की सालाना बढ़त दर्ज की गई. इसके पीछे दो बड़ी वजहें रहीं – 8.15 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश और मार्केट के अनुकूल मूवमेंट से हुए मार्क-टू-मार्केट (MTM) गेन.

निवेशकों की संख्या भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची. कुल पोर्टफोलियो 23.45 करोड़ हो गए, जबकि 5.67 करोड़ यूनिक निवेशक बाजार में मौजूद रहे. सबसे ज्यादा निवेशक रुचि इक्विटी योजनाओं में दिखी, जहां फोलियो की संख्या 33.4 फीसदी बढ़कर 16.38 करोड़ हो गई.

SIP और महिला निवेशकों की बढ़ती भागीदारी

सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. वित्त वर्ष 2025 में SIP से 2.89 लाख करोड़ रुपये का निवेश आया, जो पिछले साल से 45.24 फीसदी से ज्यादा है. इस कारण SIP AUM बढ़कर 13.35 लाख करोड़ रुपये हो गया जो कुल AUM का 20.31% है. इसके अलावा महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ी है. अब कुल निवेशकों में से 26% (करीब 1.38 करोड़) महिलाएं हैं, जो पिछले साल के 24.2% से अधिक है.

यह भी पढ़ें: मई में होगी IPO की बौछार! 6 कंपनियां खुलने को तैयार, फार्मा और रिन्यूएबल एनर्जी से है वास्ता

इक्विटी और डेट फंड्स की स्थिति

इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में 4.17 लाख करोड़ रुपये का रिकॉर्ड निवेश हुआ, जो अब तक का सबसे ज्यादा है. इसके पीछे 70 नए फंड ऑफर (NFO) का अहम योगदान रहा, जिनसे 85,244 करोड़ रुपये जुटाए गए. वहीं डेट फंड्स में 1.38 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज हुआ, जिससे इनका AUM 20.5 फीसदी बढ़कर 15.21 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया.