मई में होगी IPO की बौछार! 6 कंपनियां खुलने को तैयार, फार्मा और रिन्यूएबल एनर्जी से है वास्ता

भारतीय शेयर बाजार एक बार फिर से रफ्तार पकड़ रहा है और इसी के साथ IPO बाजार में भी नई जान आ गई है. मई में कुछ बड़ी कंपनियां अपना इश्यू लेकर आ रही हैं, जिन पर निवेशकों की नजर टिकी हुई है. जानिए कौन सी कंपनियां मैदान में उतरने को तैयार हैं.

6 आईपीओ खुलने को तैयार Image Credit: FreePik

साल 2025 के शुरूआती महीनों में भारतीय शेयर बाजार ने लाल निशान के नीचे खुब गोते लगाए. ऐसे में निवेशकों का भरोसा डगमगाया और उन्होंने कुछ वक्त के लिए निवेश में ज्यादा सतर्कता दिखाई. बाजार में लिस्ट होने वाली कंपनियों ने भी समय को भापते हुए अपने आईपीओ ओपनिंग डेट को बढ़ाया और जिन्होंने नहीं बढ़ाया वो खुलने के बाद बहुत संतोषजनक परफॉर्म नहीं कर पाईं. लेकिन अब कुछ वक्त से गिरावट के बादल छंटते दिख रहे हैं और अब कंपनियों के वापसी से IPO बाजार भी फिर से गुलजार हो रहा है. मई महीने में 6 कंपनियों ने 11 हजार करोड़ रुपये का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) लाने जा रही है.

कौन सी कंपनियां ला रही हैं IPO?

इन 6 कंपनियों में फ्रैब्रिक इंडस्ट्री की मुख्य कंपनी Borana Weaves और ऑटो पार्ट बनाने वाली कंपनी Belrise Industries अपना IPO इसी सप्ताह लाएगी. मंगलवार को बोराना वीव्स 144 करोड़ रुपये का IPO ओपन कर रही है. इसके प्राइस बैंड की बात करें तो ये 205-216 रुपये प्रति शेयर होगा. बेलरिस इंडस्ट्रीज का IPO 21 मई, बुधवार को ओपन होगा. बेलरिस, शेयर बाजार से 2150 करोड़ रुपये का पूंजी जुटाएगी. इसका प्राइस बैंड 85-90 रुपये का होगा.

ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि Schloss Bangalore Ltd, Aegis Vopak Terminals, Arisinfra Solutions Ltd और Scoda Tubes अपना IPO अगले सप्ताह लाएगी. ये सभी छह कंपनियां बाजार से लगभग 11,699 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाएगी. इन कंपनियों के प्राइस बैंड भी अगले सप्ताह ही आएंगे.

Schloss Bangalore के IPO में 3,000 करोड़ को फ्रेश इश्यू और 2,000 करोड़ का ऑफर फॉर सेल (OFS) के स्टॉक शामिल है. ये OFS, Schloss की प्रवर्तक कंपनी Project Ballet Bangalore Holdings (DIFC) Pvt Ltd की है.

मंदी के दौरान 10 कंपनियां हुई लिस्टेड

वैश्विक और घरेलू अनिश्चिता के कारण पिछले 5 महीनों में मात्र 10 कंपनियां ही शेयर बाजार में लिस्टेड हुई है. वित्त वर्ष 2024 की बात करें तो 91 कंपनियों ने IPO के जरिए बाजार से 1.6 लाख करोड़ का फंड जुटाया था.

यह भी पढ़ें: Borana Weaves IPO: बजाज ब्रोकिंग ने बताई निवेश की रणनीति, GMP में अभी से आने लगा उबाल!

बीते कई कंपनियों ने बाजार नियामक SEBI के पास IPO के लिए दस्तावेज फाइल की है. Axis Capital की रिपोर्ट के मुताबिक मई महीने में 57 कंपनियों को SEBI की ओर से जवाब मिला है. 74 कंपनियों को अब भी SEBI के मंजूरी का इंतजार है. IPO के जरिये पूंजी जुटाने वाली इन कंपनियों का संबंध अलग-अलग सेक्टर से है. इसमें नवीकरणीय ऊर्जा, फर्मा-हेल्थकेयर, केवल वायर, ट्यूब-पाइप, केमिकल, मनोरंजन, रियल्टी व अन्य क्षेत्र की कंपनियां शामिल है.