
Canara Robeco Mutual Fund का Multi Asset Allocation Fund है कितना अलग?
Mutual Fund की Multi Asset Allocation Scheme आपको मल्टीपल एसेट में एक्जपोजर देती है. Canara Robeco Mutual Fund लेकर आई है Multi Asset Allocation Fund का New Fund Offer यानी NFO. NFO ऐसा मौका होता है जब कोई म्यूचुअल फंड कंपनी पहली बार नया फंड लॉन्च करती है और आम लोगों से उसमें पैसा लगाने के लिए कहती है. इस स्कीम के जरिए इक्विटी, डेट, गोल्ड/सिल्वर और रियल एस्टेट में एकसाथ निवेश किया जाता है. ये स्कीम रिस्क और रिटर्न में तालमेल बनाने में कैसे मदद करती हैं? आपके इंवेस्टमेंट पोर्टफोलियो में MAAF क्यों होना चाहिए? Canara Robeco Mutual Fund का MAAF कितना अलग है? इन तमाम सवालों के जवाब को जानने के लिए आपको देखना होगा Waah Kya NFO. इसमें एपिसोड में हमने बात की है कैनेरा रेबेको म्यूचुअल फंड के हेड सेल्स और मार्केटिंग- Gaurav Goyal से. आइए समझते हैं इस न्यू फंड ऑफर को लेकर उनकी क्या राय है.