
अकेले SIP नहीं बना पाएगी करोड़पति, जानें आपके अमीर बनने की राह में क्या है सबसे बड़ा रोड़ा?
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान यानी SIP निवेश के सबसे सरल और प्रभावी तरीकों में एक है. यह तरीका आपको समय के साथ अपनी बढ़ती जरूरतों और वित्तीय लक्ष्यों को हासिल करने में मदद देता है. देश में SIP तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं. यही वजह है कि अप्रैल में देश में SIP निवेश 26 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. आने वाले दिनो में इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. हालांकि, यहां यह समझना बेदह जरूरी है कि अगर आप वित्तीय आजादी चाहते हैं, जिसे अक्सर हम अमीर होना भी कहते हैं, तो सिर्फ एसआईपी के जरिये शायद यह सपना पूरा नहीं पाएं. अगर अमीर बनना है, तो एसआईपी के साथ ही और क्या-क्या आपको करना होगा? इसके अलावा क्या Indo-Pak जंग बिगाड़ेगी आपका रिटर्न? भारत और पाकिस्तान तनाव का की इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा? कहीं ग्रोथ का पहिया जाम न हो जाए? SIP में निवेश करने का सही तरीका क्या है? Cryptocurrency में पैसा लगाने के पहले क्या जानना है जरूरी? ‘ऐसा न वैसा सिर्फ पैसा’ पॉडकास्ट में Financial Educator Sagar Sinha से जानिए SIP से लेकर गोल्ड और ETF से लेकर क्रिप्टो में कैसे करें निवेश? जानें इन सभी सवालों का जवाब इस वीडियो में.