FD पर 9 फीसदी ब्याज दे रहा है यह बैंक, जानें ICICI, HDFC और Axis Bank की कितनी हैं दरें

बंधन बैंक 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.05 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. इसी तरह आरबीएल बैंक भी 500-दिन की अवधि वाली एफडी पर 8.10 फीसदी रिटर्न दे रहा है.

एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं बंपर रिटर्न. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: freepik

फाइनेंशियल मार्केट में उतार-चढ़ाव के बावजूद, फिक्स डिपॉजिट (एफडी) निवेशकों के बीच सबसे लोकप्रिय विकल्प बना हुआ है. क्योंकि इसमें निवेशकों को एक समय के बाद अच्छा रिटर्न मिल जाता है. एफडी में निवेश करने पर किसी तरह के घाटे का भी डर नहीं रहता है. एक अनुमान के मुताबिक, देश के कुल इन्वेस्टमेंट में से करीब 70 फीसदी हिस्सा एफडी के रूप में है. खास बात यह है अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की एफडी पर ब्याज दरें भी अलग-अलग हैं. ऐसे में अगर आप अभी एफडी में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास अभी अच्छा मौका है. क्योंकि अभी कई स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी पर बंपर ब्याज दरें पेश कर रहे हैं.

एफडी पर स्मॉल बैंकों की ब्याज दरें

  • नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक 3 करोड़ रुपये से कम की निवेश राशि वाली एफडी पर 9 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.
  • सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.6 प्रतिशत की दर से ब्याज पेश कर रहा है.
  • उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.5 फीसदी की ब्याज दर पेश कर रहा है.
  • जन स्मॉल फाइनेंस बैंक तीन साल की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर अपने ग्राहकों को दे रहा है.
  • यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.15 फीसदी की अनुकूल ब्याज दर प्रदान कर रहा है.

ये भी पढ़ें- NTPC Green IPO में इन शेयर धारकों को मिलेगा डिस्काउंट, जानें लास्ट डेट और ताजा GMP

प्राइवेट बैंकों की एफडी पर ब्याज दरें

  • बंधन बैंक 1 साल की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 8.05 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. खास बाय यह है कि प्राइवेट बैंकों की लिस्ट में यह सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है.
  • इसी तरह आरबीएल बैंक भी 500-दिन की अवधि वाली एफडी पर 8.10 फीसदी रिटर्न दे रहा है.
  • जबकि स्मॉल फाइनेंस बैंक आम तौर पर हाई एफडी जमा दरों की पेशकश करने में सबसे आगे होते हैं.
  • वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक भी एफडी पर बंपर ब्याज दे रहे हैं.
  • आईसीआईसीआई बैंक 15 महीने से 2 साल तक की अवधि के लिए 7.25 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है.
  • वहीं, एचडीएफसी बैंक 4 साल और 7 महीने की अवधि के साथ FD पर 7.40 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है.

पब्लिक सेक्टर के बैंकों का हाल

बैंक ऑफ़ बड़ौदा और सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक आम तौर पर अच्छा रिटर्न देते हैं. अभी बैंक ऑफ़ बड़ौदा की 400-दिवसीय उत्सव योजना वर्तमान में 7.30 फीसदी की ब्याज दर दे रही है. जबकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) 444 दिनों की अवधि वाली एफडी के लिए 7.25 फीसदी की दर से ब्याज पेश कर रहा है.

ये भी पढ़ें- हावड़ा ब्रिज का होगा हेल्थ चेकअप, जानें कितने पैसे में बना था और किसका था कमाल