Nvidia की रिकॉर्ड वैल्यूएशन से इन भारतीय MF की चांदी, झोंक रखे हैं करोड़ों रुपये; क्या आपके पोर्टफोलियो में है शामिल?
एनविडिया ने 5 ट्रिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा छूकर नया इतिहास रचा है. कंपनी के शेयरों में आई इस जबरदस्त तेजी से भारतीय म्यूचुअल फंड्स को भी बड़ा फायदा हुआ है, क्योंकि कई घरेलू फंड्स ने एनविडिया में भारी निवेश कर रखा है.
दुनिया की सबसे बड़ी चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने 29 अक्टूबर को इतिहास रच दिया. कंपनी का मार्केट कैप 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गया है. यह माइलस्टोन उसे दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों की लिस्ट में और ऊपर ले गया है. दिलचस्प बात यह है कि इस उछाल से सिर्फ अमेरिकी निवेशक ही नहीं, बल्कि भारतीय म्यूचुअल फंड निवेशकों को भी अच्छा फायदा मिल सकता है, क्योंकि कई भारतीय फंड हाउस के पोर्टफोलियो में एनविडिया के शेयर शामिल हैं.
किन भारतीय फंड्स के पोर्टफोलियो में Nvidia?
PrimeMFDatabase.com के आंकड़ों के अनुसार, 30 सितंबर 2025 तक कई भारतीय म्यूचुअल फंड स्कीम में एनविडिया के शेयर मौजूद थे. इनमें एक्टिव और पैसिव दोनों तरह की स्कीमें शामिल हैं.
पैसिव फंड्स में Motilal Oswal NASDAQ 100 ETF के पास एनविडिया के 6.44 लाख शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,067.2 करोड़ रुपये है. यह फंड की कुल एसेट का 9.88 फीसदी हिस्सा है. इसी तरह ICICI Prudential NASDAQ 100 Index Fund में 1.52 लाख शेयर हैं जिनकी कीमत 251.3 करोड़ रुपये है. इसके अलावा, Mirae Asset NYSE FANG+ ETF 381.1 करोड़ रुपये और Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF में 124.6 करोड़ रुपये के एनविडिया शेयर हैं, जबकि Motilal Oswal S&P 500 Index Fund में 320.7 करोड़ रुपये का एक्सपोजर है.
एक्टिव फंड्स की बात करें तो तीन स्कीमें एनविडिया में निवेश रखती हैं. Aditya Birla Sun Life International Equity Fund के पास 13,200 शेयर हैं जिनकी कीमत 21.9 करोड़ रुपये है. Axis Innovation Fund के पास 9.92 करोड़ रुपये के एनविडिया शेयर हैं, जबकि Edelweiss Technology Fund ने 26,886 शेयर में 44.5 करोड़ रुपये का निवेश किया हुआ है.
शेयर में जबरदस्त तेजी
एनविडिया का शेयर पिछले छह महीनों में 90 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है और पांच सालों में करीब 1,500 फीसदी की बढ़त दर्ज की है. वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही में कंपनी ने 46.74 बिलियन डॉलर का रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया, जो साल-दर-साल 56 फीसदी और तिमाही-दर-तिमाही 6 फीसदी की बढ़त है. कंपनी का डेटा सेंटर बिजनेस, जो AI और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर की बढ़ती मांग से प्रेरित है, इसमें 41.1 बिलियन डॉलर का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.