इस म्यूचुअल फंड ने 4 साल में डबल किया पैसा, 20.04% CAGR का दिया रिटर्न, ₹21500 करोड़ के पार हुआ AUM

Kotak Multicap Fund ने चार वर्षों में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है और इसका AUM ₹21,500 करोड़ से अधिक हो गया है. इस फंड ने 20.04% से अधिक CAGR दिया है. Balanced multi-cap allocation, sector leaders में निवेश और low portfolio churn ने इसे top-performing funds में शामिल किया है.

Kotak Multicap Fund Image Credit: canva & Kotak

Kotak Multicap Fund ने अपने लॉन्च के चार साल पूरे करते हुए एक बड़ा माइलस्टोन हासिल किया है. इस म्यूचुअल फंड ने इस अवधि में शानदार रिटर्न दिया है. सितंबर 2021 में शुरू हुआ यह फंड अब 21,500 करोड़ रुपये से अधिक के AUM तक पहुंच गया है और इसने निवेशकों का पैसा चार वर्षों में डबल कर दिया है. इक्विटी मार्केट में हाल की वोलैटिलिटी के बावजूद इस फंड का यह प्रदर्शन इसे टॉप मल्टीकैप स्कीम्स में शामिल करता है. आइये इसके परफॉर्मेंस पर नजर डालते हैं.

फंड का परफॉर्मेंस

  • Kotak Multicap Fun के अनुसार, इसने लॉन्च के बाद अब तक यानी 4 साल में 20.04% CAGR का रिटर्न दिया है. यानी सितंबर 2021 को इसमें किया गया ₹10,000 का lumpsum निवेश आज ₹21,258 हो गया होगा.
  • इसके मुकाबले Nifty 500 Multicap 50:25:25 TRI का CAGR सिर्फ 14.62% रहा.
  • SIP निवेशकों के लिए परफॉर्मेंस और बेहतर रहा.
  • इस फंड का AUM 31 अक्तूबर 2025 तक 21,541 करोड़ रुपये का था.
Fund / Index NameCAGR (%)3Y (%)1Y (%)6M (%)Value of ₹10,000 (Since Inception)3Y Value1Y Value6M Value
Kotak Multicap Fund – Direct (G)20.0424.7910.2811.4321,258.0019,435.0011,028.2211,142.68
Nifty 50 TRI10.9813.5311.476.0715,374.6414,633.9811,147.2010,606.56
NIFTY500 Multicap 50:25:25 Total Return Index14.6218.738.757.0917,565.5116,736.0810,875.0610,709.01

सोर्स– Kotak Multicap Fund और रिटर्न 16 नवंबर 2025 तक

फंड की इन्वेस्टमेंट अप्रोच

  • फंड sectoral leaders में निवेश करता है.
  • ऐसी companies चुनता है जिनकी earnings growth industry से ज्यादा रहने की उम्मीद हो.
  • हाल की stock reclassification की वजह से midcap और smallcap weight बढ़ा है.
  • फंड ने कहा कि allocation को धीरे-धीरे model weight की तरफ normal किया जाएगा.

फंड की टॉप होल्डिंग

NameSectorInstrumentAssets (%)
Maruti Suzuki India Ltd.AutomobileEquity6.01
ITC Ltd.Consumer StaplesEquity5.17
Hero Motocorp Ltd.AutomobileEquity4.31
State Bank of IndiaFinancialEquity3.91
Shriram Finance LtdFinancialEquity3.18
Radico Khaitan Ltd.Consumer StaplesEquity2.87
Eternal Ltd.ServicesEquity2.80
Poonawalla Fincorp Ltd.FinancialEquity2.63
NTPC Ltd.EnergyEquity2.38
Mphasis Ltd.TechnologyEquity2.19

फंड मैनेजमेंट और allocation strategy

• यह फंड देवेन्द्र सिंगल और अभिषेक बिशन द्वारा मैनेज किया जाता है.
• फंड 25–50% allocation large cap, mid cap और small cap में रखता है.
• यह discipline-based multicap मॉडल फॉलो करता है.

SectorPortfolio Weight (%)
Banks14.20
Automobiles11.15
Finance10.58
IT – Software7.45
Retailing6.33
Diversified FMCG5.17
Telecom – Services4.95
Construction4.74
Power4.21
Cement and Cement Products3.25

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.