केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, जानिए डीए में बढ़ोतरी से कितना बढ़ेगा वेतन और कब से मिलेगा

केंद्र सरकार जनवरी और जुलाई में अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में संशोधन करती है। इस बार जुलाई के लिए डीए में बढ़ोतरी का एलान जल्द होने वाला है. आगामी डीए बढ़ने का मासिक वेतन पर कितना असर होगा यहां समझिए पूरा गणित.

त्योहारी सीजन से ठीक पहले केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 3 फीसदी उछाल आने से वे खुलकर खर्च करेंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी Image Credit: freepik

केंद्र सरकार के कर्मचारी और पेंशनर बेसब्री से महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार साल में दो बार, जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. जल्द ही जुलाई 2024 के लिए डीए में बढ़ोतरी का एलान हो सकता है. फिलहाल डीए की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के कर्मचारी इस बार डीए में करीब 3 फीसदी की बढ़ोतरी की उम्मीद कर सकते हैं. डीए में वृद्धि से केंद्र सरकार के हजारों कर्मचारियों और पेंशनरों को लाभ होगा, जिनके वेतन 7वें वेतन आयोग (सीपीसी) की सिफारिशों पर आधारित हैं। डीए बढ़ने पर वेतन में होने वाली कुल बढ़ोतरी का पूरा गणित यहां बताया गया है, चलिए देखतें हैं डीए बढ़ने पर वेतन कितना बढ़ेगा.

ये है डीए बढ़ोतरी का फार्मूला

डीए की गणना औद्योगिक श्रमिकों (CPI-IW) के लिए नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित होती है, जो श्रम मंत्रालय के तहत श्रम ब्यूरो की तरफ से मासिक आधार पर प्रकाशित किया जाता है. 7वें वेतन आयोग के मुताबिक केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता की गणना इस तरह की जाती है:
डीए % = [{12 महीने का औसत AICPI-IW (आधार वर्ष 2001 = 100) पिछले 12 महीनों के लिए-261.42}/261.42×100]
डीए बढ़ोतरी में सबसे अहम योगदान एक वर्ष के औसत अखिल भारतीय औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI-IW) का होता है. नीची दी गई सारणी में जुलाई 2023 से जून 2024 तक का CPI-IW दर्शाया गया है.

महीना
CPI-IW आधार वर्ष 2016=100
*CPI-IW आधार वर्ष 2001=100
जुलाई 2023
139.7
402.34
अगस्त 2023
139.2
400.90
सितंबर 2023
137.5
396.00
अक्टूबर 2023
138.4
398.59
नवंबर 2023
139.1
400.61
दिसंबर 2023
138.8
399.74
जनवरी 2024
138.9
400.03
फरवरी 2024
139.2
400.90
मार्च 2024
138.9
400.03
अप्रैल 2024
139.4
401.47
मई 2024
139.9
402.91
जून 2024
141.4
407.23
पिछले 12 महीनों का औसत AICPI-IW 400.90
स्रोत: श्रम ब्यूरो, *आधार वर्ष 2016 के कनवर्जन के लिए लिंकिंग फैक्टर = 100 से लेकर आधार वर्ष 2010 = 100 2.88 है

फॉर्मूले और डेटा के हिसाब से इतना बढ़ेगा डीए

केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फिलहाल 50 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) या महंगाई राहत (डीआर) मिल रही है। नए डेटा के आधार देखें, तो पिछले वर्ष के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए औसत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) 400.90 रहा है। डीए गणना के फॉर्मूले को लागू करते हुए नए डेटा के हिसाब से डीए को मूल वेतन का 53.35 फीसदी होना चाहिए. इस लिहाज से उम्मीद की जा रही है कि केंद्र सरकार डीए में 3 फीसदी वृद्धि का एलान करेगी.
डीए % = [{AICPI-IW का औसत (आधार वर्ष 2001 = 100) पिछले 12 महीनों के लिए-261.42}/261.42×100]
= [{400.90-261.42}/261.42×100] = 53.35

3% डीए बढ़ने पर कितना बढ़ेगा वेतन

अगर अनुमान के मुताबिक डीए में 3 फीसदी बढ़ोतरी होती है, तो इसका वेतन पर कितना असर होगा; इसे एक उदाहरण के जरिये समझते हैं. अगर किसी केंद्रीय कर्मचारी को प्रतिमाह 55,200 रुपये का मूल वेतन मिलता है। मौजूदा 50 फीसदी की दर पर उसका डीए 27,600 रुपये हुआ. अब, अगर डीए 3 फीसदी बढ़ता है, तो उसे डीए के तौर पर 29,256 रुपये मिलेंगे. इस तरह वेतन में 29,256-27,600 = 1,656 रुपये की बढ़ोतरी होगी.

पेंशनभोगियों को कितना फायदा होगा

अगर किसी की 45,400 रुपये की मूल पेंशन है, जिसे 50 फीसदी की दर पर 22,700 रुपये की महंगाई राहत (डीआर) मिल रही है. इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, तो डीआर 24,062 रुपये तक बढ़ जाएगी। इस तरह मासिक पेंशन में 1,362 रुपये की वृद्धि होगी.

कब से लागू होगी डीए की बढ़ी हुई दर

केंद्र सरकार ने जनवरी के लिए डीए की बढ़ोतरी का एलान 7 मार्च, 2024 को किया था, हालांकि इसे 1 जनवरी, 2024 से ही लागू कर दिया गया. इसी तरह जुलाई 2023 की डीए वृद्धि का एलान 18 अक्टूबर, 2023 को किया गया था, हालांकि लागू इसे 1 जुलाई, 2023 से ही किया गया. इस तरह जुलाई 2024 की डीए वृद्धि के लिए सरकार जल्द ही घोषणा कर सकती है.