ATM का Cancel बटन दो बार दबाने से नहीं होगी पिन चोरी! जानें क्या कहता है RBI

सोशल मीडिया पर वायरल एक फर्जी मैसेज में दावा किया गया है कि ATM में कार्ड डालने से पहले 'Cancel' बटन दो बार दबाने से पिन चोरी से बचा जा सकता है. ATM सुरक्षा के लिए हमेशा बैंक द्वारा बताए गए प्रमाणिक उपायों का ही पालन करें, न कि सोशल मीडिया पर फैले झूठे सुझावों का.

ATM सुरक्षा के लिए हमेशा बैंक द्वारा बताए गए प्रमाणिक उपायों का ही पालन करें, न कि सोशल मीडिया पर फैले झूठे सुझावों का. Image Credit: FREE PIK

ATM safety: सोशल मीडिया पर हर समस्या के समाधान का दावा किया जाता है. ये बात अलग है कि ये सही है या गलत. एक ऐसा ही मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें ATM पिन की चोरी रोकने का तरीका बताया गया है. वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आप एटीएम कार्ड मशीन में डालने से पहले दो बार ‘कैंसिल’ बटन दबाएंगे तो इससे आप पिन चोरी से बच सकते हैं. दावे के मुताबिक अगर कीपैड से कोई चोरी की तरकीब सेट की गई होगी तो यह डिएक्टिव हो जाएगी. इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करते हुए RBI ने इसे पूरी तरह झूठा और भ्रामक बताया है.

PIB ने किया फैक्ट चेक

वायरल हो रहे इस मैसेज को भारत सरकार की आधिकारिक फैक्ट-चेकिंग संस्था प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने फैक्ट चेक करते हुए फर्जी बताया है. PIB ने बताया है कि RBI ने ऐसा कोई सुझाव नहीं दिया है कि ‘कैंसिल’ बटन दबाने से ATM पिन चोरी रोकी जा सकती है और ना ही इस जानकारी का कोई वैज्ञानिक या तकनीकी आधार मौजूद है. इसलिए यह पूरी तरह भ्रामक और फर्जी खबर है.

पिन चोरी से बचने के लिए बरतें ये सावधानियां

  • अपने PIN को याद रखें, कहीं लिखकर न रखें .
  • अपना कार्ड और PIN किसी से साझा न करें, यहां तक कि दोस्तों या परिवार से भी नहीं .
  • PIN डालते समय कीपैड को अपने हाथ और शरीर से ढकें ताकि कोई ‘शोल्डर सर्फिंग’ न कर सके .
  • किसी अनजान व्यक्ति से ATM में सहायता न लें .
  • लेन-देन के बाद ‘Cancel’ बटन दबाकर ही ATM से हटें .
  • कार्ड और स्लिप को साथ लेकर जाएं, और स्लिप को तुरंत फाड़ दें .
  • ATM कार्ड गुम या चोरी हो जाए तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें .
  • अगर कैश न निकले या कार्ड फंस जाए तो तुरंत बैंक से संपर्क करें .

ये भी पढ़ेंजंग की वजह से कैंसल हो जाए फ्लाइट तो क्या मिलेगा पूरा रिफंड, जानें DGCA के नियम


फर्जी मैसेज से रहें सावधान

ATM सुरक्षा को लेकर सतर्क रहना जरूरी है. लेकिन सोशल मीडिया पर सही जानकारी से ज्यादा भ्रामक जानकारी फैली रहती है. इसलिए एटीएम या किसी भी तरह की वित्तीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर RBI या बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट से जानकारी लें या फिर विश्वसनीय स्रोतों जैसे PIB, RBI से ही जानकारी प्राप्त करें और उनका पालन करें.