बैंक ऑफ बड़ौदा ने लॉन्च की नई FD स्कीम, इतने दिनों के निवेश पर मिलेगा बंपर ब्याज

बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज से ही BoB उत्सव डिपॉजिट स्कीम को लॉन्च कर दिया है जिसमें कम से कम दिनों के लिए भी अच्छा ब्याज मिल रहा है. चेक करें ब्याज दरें.

एफडी पर ये बैंक दे रहे हैं बंपर रिटर्न. (सांकेतिक फोटो) Image Credit: freepik

बैंक ऑफ बड़ौदा ने नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम लॉन्च की है. त्योहारी सीजन में बैंक ने BoB उत्सव डिपॉजिट स्कीम शुरू की है ,जिसमें वो ग्राहकों की फिक्स डिपॉजिट पर बंपर ब्याज ऑफर रहा है. 14 अक्टूबर से स्कीम लॉन्च हो गई है.

क्या है BoB उत्सव डिपॉजिट स्कीम?

आम लोगों को इस स्कीम के तहत 7.30% और सीनियर सिटीजन को 7.80% तक ब्याज दे रहा है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन के लिए ब्याज दरें 7.90% है.

इसके अलावा सानियर सिटीजन को 0.50% अलग से भी मिलेगा. अगर वह पहले डिफेंस कर्मचारी रहा तो लेकिन इसके लिए कम से कम 3 साल तक फिक्स डिपॉजिट होना चाहिए. सीनियर सिटीजन अगर 10 सालों तक जमा करते हैं तो उस पर 0.50% का अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा.

अगर सुपर सीनियर सिटीजन 1 साल से 5 साल के बीच जमा कर रखते हैं तो उन्हें 0.10% अलग से ब्याज दिया जाएगा.

बता दें कि सीनियर सिटीजन की उम्र 60 साल या इससे ज्यादा की होती है. वहीं सुपर सीनियर सिटीजन मतलब आपकी उम्र 80 साल या इससे ज्यादा है. हालांकि हर बैंक की अपनी परिभाषा हो सकती है.

आम लोगों को कितना ब्याज मिलेगा?

आम लोगों को 4.25% से 7.30% तक अपनी जमा पर ब्याज मिल सकता है.

कितने समय के लिए?आम लोग (%)सीनियर सिटीजन (%)सुपर सीनियर सिटीजन (%)
7 से 14 दिन 4.254.754.75
15 से 45 दिन4.555
46 से 90 दिन5.566
91 से 180 दिन5.66.106.10
181 से 210 दिन5.756.256.25
211 से 270 दिन6.256.756.75
271 दिनों से ज्यादा लेकिन 1 साल से कम6.577
1 साल6.857.357.35
1 साल से लेकर 400 दिन77.57.6
400 दिनों से 2 साल77.57.6
2 साल से 3 साल7.157.657.75
3 साल से 5 साल 6.87.407.5
5 साल से 10 साल6.57.57.5