ड्रोन खरीदने से पहले जान लें इसके नियम, न मानने पर हो सकती है जेल
ड्रोन को उड़ाने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने नए नियम जारी किए हैं, जिसमें ड्रोन खरीदने से लेकर उसे उड़ाने, लाइसेंस लेने, ड्रोन की साइज क्या होगी. इन सभी से जुड़े हुए नियम हैं. इन नियमों का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है. जेल भी हो सकती है.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने ड्रोन उड़ाने को लेकर नए नियम जारी किए हैं. ड्रोन नियम 2021 के नाम से जारी इन नियमों के तहत नौसेना, थल सेना और वायु सेना को छोड़कर बाकी सभी को ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस लेना होगा. अगर कोई व्यक्ति बिना लाइसेंस के ड्रोन उड़ाते पकड़ा गया तो उसे खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. उसे जेल भी जाना पड़ सकता है.
दरअसल, तकनीकि के तेजी से विकास होने से मार्केट में ड्रोन के दाम काफी कम हो गए हैं. बहुत से लोग खुद भी मोटर, तार खरीदकर ड्रोन बनाने लग गए हैं. इसीलिए जो ड्रोन पहले मंहगे दामों में बिकते थे. उनके दामों में गिरावट आई है. अब ड्रोन 15-20 हजार रुपये में भी बाजार में मिल जाते हैं. लोग इन ड्रोनों को खरीदकर बगैर किसी ट्रेनिंग बिना लाइसेंस के उड़ाते हैं. उन्हीं सब अवैध ड्रोनों की उड़ान पर रोक लगाने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय की ओर से नए ड्रोन नियम 2021 जारी किए गए हैं.
नए नियमों में क्या क्या है
नागरिक उड्डयन मंत्रालय(MOCA) की ओर से जारी नए ड्रोन नियमों में ड्रोन को कैसे खरीद सकते हैं, साइज क्या होगी, ड्रोन कहां उड़ा सकते हैं, लाइसेंस लेने संबंधी नियम जारी किए हैं.
कराना होगा रजिस्ट्रेशन
उड्डयन मंत्रालय के नियम के अनुसार अगर कोई व्यक्ति ड्रोन खरीदता है तो उसके लिए डिजिटल रजिस्ट्रेशन कराना होगा. ड्रोन का यूआईएन नंबर भी डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से जनरेट करना होगा. ड्रोन कहां उड़ाने वाले हैं इसकी भी जानकारी देनी होगी. इसके अलावा ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस लेना होगा. बिना योग्यता प्रमाण पत्र के ड्रोन नहीं उड़ाया सकते हैं. अगर आपको बिना परमिशन ड्रोन उड़ाते पकड़ा गया तो आप पर विमान अधिनियम, 1934 के तहत कार्रवाई हो सकती है.
ड्रोन की साइज को लेकर भी हैं नियम
इस नियम के अनुसार ड्रोन की साइज को तीन भागों में बांटा गया. पहला छोटे ड्रोन दूसरा मीडियम ड्रोन और तीसरी कैटेगरी में बड़े ड्रोन शामिल हैं. इनमें छोटे ड्रोन का वजन 2 से 25 किलोग्राम तक हो सकता है, मीडियम ड्रोन का वजन 25 से 150 किलोग्राम तक हो सकता है, और बड़े ड्रोन का वजन 150 से 500 किलोग्राम तक हो सकता है. इससे बड़े ड्रोन UAV विमान नियम 1937 के तहत आते हैं. ड्रोन उड़ाने के लिए आपको प्रमाणपत्र प्राप्त करना होगा और डिजिटल स्काई प्लेटफॉर्म से यूआईएन नंबर जनरेट करना आवश्यक है.
Latest Stories

32.39 करोड़ सदस्यों के PF खाते में जमा हो गया ब्याज का पैसा, क्या आपने चेक किया अपना अकाउंट?

होम लोन रेट में बड़ी गिरावट, 7.3% पर पहुंचा ब्याज, सरकारी बैंकों ने दिखाई तेजी, प्राइवेट अब भी ढीले

ITR में गलत जानकारी पड़ सकती है भारी, पहली बार फाइल करने वाले करते हैं ये 8 बड़ी गलतियां; ऐसे बचें
