Former Finance Secretary Ashok Lavasa से जान लो Budget 2025 में क्या मिलेगा और क्या नहीं!

टैक्स छूट का टूट जाएगा सपना, पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी ने खोल दिया राज! बजट आने में अब चंद दिन ही बचे हैं. मिडल क्लास से लेकर बड़े तबके की इस बार बजट से बड़ी उम्मीदें हैं. इस बार वित्त मंत्री से बजट में इनकम टैक्स छूट समेत तमाम सौगातें मिलने की उम्मीदें सबको हैं. लेकिन, क्या सरकार इन उम्मीदों को पूरा कर पाएगी? क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण महंगाई को घटाने, घर खरीदने के लिए कुछ रियायतों और ग्रोथ को बढ़ाने के उपाय कर पाएंगीं? मनी9 के खास शो बजट और दिग्गज में पूर्व फाइनेंस सेक्रेटरी अशोक लवासा ने बताया कि इस बार बजट में क्या करने वाली है सरकारः