कम बजट में भी महल जैसा चमकेगा घर, पेंट करवाते समय बस इन बातों का रखें ध्यान
दिवाली आने वाली है. ऐसे में कई लोग अपने घरों को रंग-पुताई करवाते हैं. लेकिन कुछ लोग पेंटिंग में लगने वाले ज्यादा पैसे को देखकर मुंह फेर लेते हैं. लेकिन हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिन्हें ध्यान में रखकर आप कम बजट में घर को महल की तरह चमका सकते हैं.
दिवाली आने वाली है. ऐसे में घर को सजाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए जाते हैं. कई लोग तो अपने घरों को पेंट भी करते हैं. हिंदू धर्म में ये मान्यता है कि दिवाली के दिन घर में भगवान प्रवेश करते हैं. इसीलिए दिवाली के वक्त भारत के कई घरों में लोग साफ-सफाई के साथ ही रंग पुताई भी करवाते हैं. लेकिन कुछ लोग पेंटिंग के दौरान आने वाले खर्च को देखकर मुंह मोड़ लेते हैं. लेकिन हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिसे ध्यान में रखकर आप अपने बजट में घर को महल की तरह चमका सकते हैं.
वॉल स्पेस
वॉल स्पेस कैलकुलेटर. घर पेंट करते वक्त कई बात ऐसा भी होता है जब जरूरत से ज्यादा रंग खरीदने की वजह से बर्बाद हो जाता है. इससे बचने के लिए इंटरनेट पर कई ऐसे टूल्स उपलब्ध हैं जिनकी मदद से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आपके घर को पेंट करने के लिए कितने रंग की जरूरत है. उसके लिए आपको अपने घर के पुताई करने वाले हिस्से को स्क्वायर फीट के हिसाब से नापना होगा.
प्रोफेशनल पेंटिंग सर्विस
पेंटिंग सेक्टर में एक काफी प्रसिद्ध कहावत है. 20 फीसदी ज्यादा पैसा देना या बार-बार पेंट करवाना. कई बार लोग सस्से के चक्कर में किसी भी पेंटिंग सर्विस को हायर कर लेते हैं. उस वक्त आपका घर कम कीमत में पेंट तो हो जाता है लेकिन वह लंबे समय तक चलता नहीं है. इसलिए लोगों को प्रोफेशनल पेंट करने वाले लोगों को हायर करना चाहिए.
कहां करनी है पेंटिंग?
पेंट शुरू करने से पहले एक बार आपको समझना होगा कि घर के किस हिस्से में पुताई की जरूरत नहीं है. गैर जरूरी जगहों पर पेंट की जरूरत नहीं होती है, उन जगहों को छोड़कर आप काफी पैसे बचा सकते हैं.
पेंट की क्वालिटी
पेंट की क्वालिटी कहने का मतलब उसके प्रॉपर्टी से है. अपने क्षेत्र के मौसम, धूल-पानी जैसी चीजों के आधार पर आपको चुनाव करना होगा कि किस पेंट क्वालिटी का इस्तेमाल आपके लिए अच्छा हो सकता है. उसी के आधार पर आप पैसे खर्च कर सकते हैं.
कलर का चुनाव
कलर का चुनाव करते वक्त आप स्मार्टली काम कर सकते हैं. पहले से चढ़ी परत पर अगर आप उसी रंग की पेंटिंग फिर करते हैं तो संभावना है कि आपको डबल और ट्रिपल कोट की जरूरत नहीं पड़े. पहले से चढ़े परत की मदद से आपका ज्यादा पेंट बर्बाद नहीं होगा और आपके पैसे भी बच सकते हैं.