इन 5 तरीकों से आपका क्रेडिट कार्ड रहेगा सेफ, हमेशा करें यूज

डिजिटल लेनदेन के लिए क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा बहुत जरूरी है. क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित उपयोग आपके फाइनेंशियल डेटा को बचाने के लिए जरूरी है. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप हैकिंग और धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: Matt Cardy/Getty Images

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल लगातार तेजी से बढ़ रहा है. आजकल लोग स्वाइप या ऑनलाइन लेनदेन के जरिए खरीदारी करना पसंद करते हैं. लेकिन इसके साथ ही क्रेडिट कार्ड सुरक्षा को लेकर कई चिंताएं भी बढ़ गई हैं, जैसे फिशिंग, हैकिंग और डेटा चोरी. ये खतरें आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी पर गंभीर असर डाल सकते हैं. अपने क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा पर ध्यान देना बेहद जरूरी है.

क्रेडिट कार्ड का सुरक्षित उपयोग आपके फाइनेंशियल डेटा को बचाने के लिए जरूरी है. इन आसान टिप्स को अपनाकर आप हैकिंग और धोखाधड़ी से बच सकते हैं.

पब्लिक वाई-फाई से बचें

  • कॉफी शॉप, मॉल या दूसरे पब्लिक प्लेस पर मिलने वाले फ्री वाई-फाई का उपयोग करते समय लेनदेन करना सुरक्षित नहीं है.
  • पब्लिक वाई-फाई में खराब एन्क्रिप्शन होता है, जिससे हैकर्स आपका डेटा चुरा सकते हैं.
  • यदि लेन-देन करना जरूरी हो, तो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल करें. यह आपके डेटा को एन्क्रिप्ट करके सुरक्षित बनाता है.

फिशिंग घोटालों से बचें

  • फिशिंग घोटालों में हैकर्स नकली ईमेल, मैसेज या वेबसाइट के जरिए आपकी जानकारी चुराने की कोशिश करते हैं.
  • अनजान ईमेल, लिंक या अटैचमेंट को कभी न खोलें.
  • केवल उन सोर्स पर भरोसा करें, जिनकी प्रामाणिकता सुनिश्चित हो.
  • अगर कोई ईमेल या मैसेज संदिग्ध लगे, तो उसे नजरअंदाज करें.

सुरक्षित वेबसाइट का उपयोग करें

  • ऑनलाइन लेनदेन करते समय हमेशा यह जांच लें कि वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं.
  • असुरक्षित वेबसाइटों पर कभी भी अपने कार्ड की जानकारी न डालें.
  • केवल विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें.

टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) का उपयोग करें

  • टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) से सुरक्षा का स्तर बढ़ जाता है.
  • हर लेन-देन के लिए OTP (वन टाइम पासवर्ड) की जरूरत होती है, जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल या ईमेल पर भेजा जाता है.
  • इससे हैकर्स के लिए आपके कार्ड का दुरुपयोग करना मुश्किल हो जाता है.

कार्ड की जानकारी शेयर न करें

  • कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी जैसे नंबर, CVV या OTP फोन, ईमेल या सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
  • बैंक या दूसरे वैध संस्थाएं कभी भी आपसे इस तरह की जानकारी नहीं मांगतीं.

इसे भी पढ़ें- 10 साल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर EPFO में जमा, क्या रोजगार में कमी बड़ी वजह?