ITR फाइल करना अब होगा आसान, आयकर विभाग जल्द करेगा ITR E-Filing Portal 3.0 लॉन्च

इनकम टैक्स रिटर्न को भरने में करदाताओं के सहूलियत के लिए विभाग नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करने के लिए तैयार है. पोर्टल का नाम 'ITR E-Filing Portal 3.0' है. जानें क्या होगा इस पोर्टल में खास.

आयकर विभाग करेगा नया पोर्टल लॉन्च Image Credit: @GettyImages

आयकर विभाग करदाताओं के लिए ITR फाइल करने की प्रक्रिया को अधिक सहूलियत बनाने वाला है. इस संबंध में विभाग ने कुछ जरूरी सुधारों के साथ नया ई-फाइलिंग पोर्टल लॉन्च करने के लिए तैयार है. पोर्टल का नाम ‘ITR E-Filing Portal 3.0’ है. इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक 8 अक्टूबर को कर विभाग ने एक इंटरनल सर्कुलर जारी किया जिसकी उपलब्धता फिलहाल सार्वजनिक नहीं है. उस सर्कुलर के अनुसार, पहले से मौजूद ई-फाइलिंग और सेंट्रलाइज्ड प्रोसेसिंग सेंटर (IEC) 2.0 का ऑपरेशन फेज अब समाप्त होने वाला है. उसकी जगह पर नया प्रोजेक्ट, Project IEC 3.0 को लाने की तैयार शुरू भी हो गई है.

नए पोर्टल में क्या होगी सुविधाएं

इंटरनल सर्कुलर के अनुसार आयकर विभाग के नए IEC पोर्टल की मदद से करदाता आसानी से ITR दाखिल कर सकते हैं. इसके अलावा इंटरनल सर्कुलर में ये भी कहा गया कि प्रोजेक्ट आईईसी 3.0 का उद्देश्य न केवल प्रोजेक्ट आईईसी 2.0 की सेवाओं को जारी रखना है बल्कि एक सुरक्षित और आसानी से इस्तेमाल करने वाला सिस्टम भी बनाना है.

सभी के सुझाव हैं शामिल

बता दें कि आयकर विभाग के इंटरनल सर्कुलर में ये भी लिखा था कि आईईसी 3.0 को लॉन्च करने से पहले विभाग के अधिकारियों के अलावा करदाताओं से भी सुझाव लिया गया था. आयकर विभाग के अनुसार, आईईसी 3.0 को सुचारू रूप से चलने योग्य बनाने के लिए ये महत्वपूर्ण है कि सभी के सुझाव और मत को शामिल किया जाए. आयकर विभाग ने बताया कि उन्होंने इस प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए एक कमेटी भी बनाई है. कमेटी की जिम्मेदारी है कि वो अपने क्षेत्रों के तमाम मतों, सुझावों और विचारों की सूची बनाए जिसके आधार पर पोर्टल में अहम बदलाव किए जा सकें. विभाग ने निर्देश दिया है कि कमेटी को मिलने वाली तमाम प्रतिक्रियाओं को वह 30 नवंबर, 2024 तक ईमेल के जरिये संबंधित विभाग को भेज दें.