
HDFC Bank ने बढ़ाए सर्विस चार्ज! 1 August 2025 से NEFT, IMPS महंगा
HDFC Bank ने 1 अगस्त 2025 से अपने कई बैंकिंग सर्विस चार्ज बढ़ा दिए हैं, जिससे ग्राहकों की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. अब कैश ट्रांजैक्शन लिमिट से ज्यादा नकद निकासी पर अधिक शुल्क देना होगा. NEFT और IMPS ट्रांसफर के नए रेट लागू हो गए हैं, जिससे बड़े अमाउंट के ट्रांसफर पर पहले से ज्यादा फीस लगेगी. वहीं ECS और ACH रिटर्न चार्ज भी बढ़ा दिए गए हैं, यानी ऑटो-डिडक्शन फेल होने पर अब ज्यादा पेनाल्टी देनी होगी. इन बदलावों का असर खासकर रेगुलर सेविंग अकाउंट धारकों पर पड़ेगा. हालांकि, सीनियर सिटीजन और प्रीमियम कस्टमर्स को कुछ सर्विसेज में राहत दी गई है, जैसे कैश विदड्रॉल पर ज्यादा लिमिट और कम चार्ज. बैंक का कहना है कि यह बदलाव ऑपरेशनल कॉस्ट और सर्विस क्वालिटी बनाए रखने के लिए किए गए हैं. इसलिए, अब HDFC ग्राहकों को हर ट्रांजैक्शन पर नए चार्ज और लिमिट को ध्यान में रखना होगा.