
ICICI के बाद HDFC Bank ने मिनिमम बैलेंस पर दिया झटका
HDFC बैंक ने 1 अगस्त 2025 से अपने सेविंग अकाउंट के मिनिमम बैलेंस नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, जो नए खाताधारकों के लिए अहम हो सकता है. अब मेट्रो और अर्बन ब्रांच में न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (AMB) ₹25,000 रखना अनिवार्य होगा, जो पहले ₹10,000 था. इसके अलावा, सेमी-अर्बन और रूरल ब्रांच के लिए भी बैलेंस लिमिट बढ़ा दी गई है, हालांकि सटीक आंकड़ों पर अभी स्पष्टता की कमी है. यह कदम ICICI बैंक के बाद उठाया गया है, जिसने भी हाल ही में अपने नए खातों के लिए मिनिमम बैलेंस में इजाफा किया था. HDFC बैंक के इस बदलाव से नए खाते खोलने वाले ग्राहकों पर असर पड़ेगा, खासकर मेट्रो और अर्बन क्षेत्रों में. अगर औसत मासिक बैलेंस निर्धारित सीमा से कम रहता है, तो बैंक पेनल्टी लगाएगा.
More Videos

Madhu Lunawat Interview : ऐसे कीजिए Financial Planning, कभी नहीं होगी पैसों की कमी

मिनिमम बैलेंस पर ICICI Bank का U-टर्न, ग्राहकों के लिए राहत या परेशानी?

नए बिल में पेंशनर्स के लिए राहत, टैक्स में मिलेगा फायदा
