बैलेंस ट्रांसफर कैसे असर डालता है क्रेडिट स्कोर पर? जानें फायदे और नुकसान
बहुत से लोग क्रेडिट कार्ड पर ज्यादा खर्च कर बैठते हैं और धीरे-धीरे ब्याज की वजह से कर्ज बढ़ता जाता है. ऐसे समय में बैलेंस ट्रांसफर एक आसान ऑप्शन लगता है. लेकिन सवाल यह है कि क्या बैलेंस ट्रांसफर से आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर होता है या खराब? आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं.
क्रेडिट कार्ड बैलेंस ट्रांसफर का मतलब है कि आप एक क्रेडिट कार्ड का बकाया (Outstanding Balance) दूसरे क्रेडिट कार्ड में शिफ्ट कर देते हैं. इसका फायदा यह होता है कि नया कार्ड आपको कुछ समय के लिए कम या शून्य ब्याज (0% Interest) की सुविधा देता है. इससे आपको हाई-इंटरेस्ट वाले कर्ज को चुकाने में आसानी होती है.
बैलेंस ट्रांसफर का क्रेडिट स्कोर पर असर
हार्ड इंक्वायरी (Hard Inquiry)
जब आप नया बैलेंस ट्रांसफर कार्ड लेते हैं तो बैंक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट चेक करता है.
इससे आपके क्रेडिट स्कोर में थोड़ा गिरावट आती है, लेकिन यह अस्थायी होती है.
क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilisation Ratio)
अगर नया कार्ड आपको ज्यादा लिमिट देता है तो आपका कुल क्रेडिट लिमिट बढ़ जाता है.
इसका सीधा फायदा क्रेडिट स्कोर को मिलता है क्योंकि आपका यूटिलाइजेशन रेशियो सुधरता है.
पुराना कार्ड बंद करना (Closing Old Card)
अगर आप बैलेंस ट्रांसफर के बाद पुराना कार्ड बंद कर देते हैं तो आपकी औसत क्रेडिट हिस्ट्री (Credit History Age) कम हो जाती है.
इससे आपके स्कोर पर हल्का-सा नेगेटिव असर पड़ सकता है.
बार-बार बैलेंस ट्रांसफर करना
अगर आप बार-बार बैलेंस ट्रांसफर करते हैं या अलग-अलग बैंकों से नए कार्ड लेते हैं, तो बैंक इसे क्रेडिट हंगर मानते हैं.
इससे आपकी Loan Eligibility पर बुरा असर पड़ सकता है.
समय पर पेमेंट करना (Timely Payments)
अगर बैलेंस ट्रांसफर करने के बाद भी आप समय पर पेमेंट नहीं करते, तो आपका क्रेडिट स्कोर तेजी से गिर सकता है.
साथ ही, पेनाल्टी और लीगल एक्शन तक की नौबत आ सकती है.
किन बातों का रखें ध्यान?
बैलेंस ट्रांसफर तभी करें जब आप भरोसे के साथ तय समय में कर्ज चुका सकते हों. वरना उच्च ब्याज दरें (High Interest Rates) वापस लग जाती हैं. नए कार्ड से गैरजरूरी शॉपिंग या खर्च करने से बचें. फोकस सिर्फ पुराना कर्ज चुकाने पर होना चाहिए. बैलेंस ट्रांसफर करने से पहले सभी शर्तें, डाक्यूमेंट और प्रोसेस अच्छे से समझ लें. अगर डाउट हो तो कस्टमर सपोर्ट से जरूर कंफर्म करें.
इसे भी पढ़ें- क्या WhatsApp को टक्कर देगा Arattai ? IT मंत्री ने किया प्रमोट, जानें इस देसी ऐप के फीचर्स और खासियतें