कितने दिनों तक बिना यूज किए रख सकते हैं क्रेडिट कार्ड, क्या बैंक कर सकता है ब्लॉक, जान लें नियम

अक्सर हम क्रेडिट कार्ड तो ले लेते हैं, लेकिन उसका नियमित उपयोग नहीं करते. ऐसे में कई बार क्रेडिट कार्ड ऑटोमेटिक बंद हो जाता है. इस स्थिति में यह जानना जरूरी हो जाता है कि क्रेडिट कार्ड का बेहतर तरीके से कैसे उपयोग किया जा सकता है, बिना इस्तेमाल किए कार्ड का क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता है और अगर क्रेडिट कार्ड बंद हो जाए, तो उसे दोबारा कैसे चालू किया जा सकता है.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: Money9live/Canva

Credit Card Closure: आजकल क्रेडिट कार्ड सिर्फ पेमेंट करने का जरिया नहीं रह गया, बल्कि स्मार्ट तरीके से खर्च करने और रिवॉर्ड कमाने का आसान तरीका बन गया है. बहुत से लोग अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग कार्ड रखते हैं, जैसे ट्रैवल, खाने-पीने, शॉपिंग या बिल भरने के लिए. लेकिन कभी-कभी हम किसी कार्ड को कुछ समय इस्तेमाल करते हैं और फिर भूल जाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि बिना इस्तेमाल किए कार्ड को कितने समय तक रखा जा सकता है? और अगर आप साल भर तक कार्ड को यूज नहीं करते, तो बैंक क्या करता है? चलिए, आसान भाषा में समझते हैं पूरी बात.

साल भर क्रेडिट कार्ड के न इस्तेमाल पर क्या होगा?

अगर हम किसी क्रेडिट कार्ड को एक साल तक यूज नहीं करते, तो बैंक उसे बंद करने की तैयारी शुरू कर देता है. क्रेडिट कार्ड पर भारतीय रिजर्व बैंक 2022 के निर्देशों के अनुसार, अगर कोई क्रेडिट कार्ड एक साल से ज्यादा वक्त तक यूज नहीं हुआ, तो बैंक कार्डधारक को जानकारी देगा. अगर 30 दिन में कोई जवाब नहीं मिला, और कार्ड पर कोई बकाया नहीं है, तो बैंक वह कार्ड बंद कर सकता है. इसके बाद बैंक को यह जानकारी क्रेडिट ब्यूरो को भी देनी होती है, ताकि आपकी क्रेडिट हिस्ट्री में बदलाव हो सके.

क्रेडिट कार्ड को चालू कैसे रखें?

कार्ड को एक्टिव रखने का सबसे आसान तरीका है साल में कम से कम एक बार कोई भी ट्रांजैक्शन कर लें. चाहे कोई छोटी सी खरीदारी करें या किसी बिल का पेमेंट, बस कार्ड से एक बार कुछ खर्च कर दें. अगर आपके पास ट्रैवल वाला कार्ड है, तो साल में छुट्टियों पर जाते वक्त उसका इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि ये भी ध्यान रखें कि बैंक की तरफ से जो सर्विस चार्ज या ब्याज लगाया जाता है, वो कार्ड यूज में नहीं गिना जाता है. अगर आप लंबे समय तक कार्ड नहीं यूज करेंगे, तो बैंक मेंटेनेंस चार्ज भी काट सकता है.

बिना यूज किए कार्ड से क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ता है?

अगर कार्ड चालू है लेकिन आपने उसका इस्तेमाल नहीं किया, तो ये आपके क्रेडिट स्कोर के लिए अच्छा हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी क्रेडिट लिमिट ज्यादा दिखेगी और खर्च कम. इससे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) कम रहेगा, जो स्कोर के लिए फायदेमंद है.

आइए उदाहरण के माध्यम से समझते है, मान लीजिए आपके पास दो क्रेडिट कार्ड हैं दोनों की लिमिट 10 लाख और 10 लाख है. यानी आपके पास कुल मिलाकर 20 लाख रुपये की क्रेडिट लिमिट है. बैंक और क्रेडिट ब्यूरो इस बात को देखते हैं कि आप अपनी लिमिट का कितना हिस्सा इस्तेमाल कर रहे हैं. इसे क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (CUR) कहते हैं. इसे कम रखना अच्छा माना जाता है आमतौर पर 30 फीसदी से कम. यानी अगर आपकी कुल लिमिट 20 लाख रुपये है, तो आप एक महीने में 6 लाख तक खर्च कर सकते हैं, चाहे वो खर्च एक ही कार्ड से क्यों न किया गया हो. लेकिन अगर आप इनमें से एक कार्ड बंद कर देते हैं, तो आपकी कुल लिमिट 10 लाख रुपये रह जाएगी. ऐसे में 30 फीसदी की सीमा के अंदर रहने के लिए आप सिर्फ 3 लाख ही खर्च कर सकते हैं. इससे ज्यादा खर्च करने पर आपका CUR बढ़ जाएगा, जिससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब हो सकता है.

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें ?

क्रेडिट कार्ड बंद करने से पहले कारण स्पष्ट होना चाहिए. अगर आप भारी बकाया चुका पाने में असमर्थ हैं, तो आप लो-इंटरेस्ट लोन लेकर कार्ड क्लोज कर सकते हैं. इसके अलावा, जिन कार्ड्स पर सालाना चार्ज ज्यादा है या जिनका इस्तेमाल अब नहीं हो रहा, उन्हें भी बंद किया जा सकता है. लेकिन एक बात याद रखें उन कार्ड्स को कभी न बंद करें जिनका आप समय पर भुगतान करते रहे हैं. पुराना क्रेडिट कार्ड आपकी अच्छी फाइनेंशियल हैबिट का प्रमाण होता है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर बना रहता है और फ्यूचर में लोन लेने में आसानी होती है.

इसे भी पढ़ें- इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, सरकार बढ़ा सकती है इतना DA, ये आंकड़े दे रहे संकेत