बेचा है शेयर-म्यूचुअल फंड, तो इस बार ITR भरते समय करें ये काम, मिलेगा 1.25 लाख तक का फायदा

वित्त वर्ष 2024 25 में शेयर और इक्विटी म्यूचुअल फंड से होने वाली लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर अब 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. यह छूट पूरे वर्ष के लिए लागू है, चाहे बिक्री 23 जुलाई से पहले हुई हो या बाद में. हालांकि LTCG पर टैक्स दर 23 जुलाई 2024 से पहले 10 फीसदी और इसके बाद 12.5 फीसदी होगी.

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर अब 1.25 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. Image Credit: Money9live/Canva

LTCG exemption: अगर आपने वित्त वर्ष 2024-25 में शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड बेचे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. अब इनसे होने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन यानी LTCG पर 1.25 लाख रुपये तक की कमाई टैक्स फ्री होगी. पहले यह छूट केवल 1 लाख रुपये तक थी. यह नया नियम पूरे वित्त वर्ष पर लागू होगा यानी चाहे आपने शेयर जुलाई से पहले बेचे हों या बाद में. हालांकि टैक्स की रेट बिक्री की तारीख पर निर्भर करेगी.

1.25 लाख तक LTCG छूट

सरकार ने लिस्टेड शेयर और इक्विटी म्यूचुअल फंड पर मिलने वाली LTCG छूट सीमा को 1 लाख से बढ़ाकर 1.25 लाख कर दिया है. यह बदलाव वित्त वर्ष 2024 25 में पूरे साल के लिए मान्य है. इसका मतलब है कि अगर पूरे साल में आपकी कुल LTCG आय 1.25 लाख रुपये से कम है तो इस पर कोई टैक्स नहीं देना होगा. यह नियम पुराने और नए दोनों टैक्स सिस्टम पर लागू होता है.

23 जुलाई से बदला है टैक्स रेट

अगर आपने शेयर या म्यूचुअल फंड 23 जुलाई 2024 से पहले बेचे हैं तो उन पर पुरानी टैक्स दरें लागू होंगी. यानी LTCG पर 10 फीसदी और STCG पर 15 फीसदी टैक्स लगेगा. लेकिन 23 जुलाई के बाद की बिक्री पर LTCG पर 12.5 फीसदी और STCG पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा. यह बदलाव बजट 2024 के बाद लागू किया गया है.

कम इनकम वालों को मिलेगा फायदा

अगर आपकी कुल सालाना इनकम टैक्स फ्री सीमा यानी पुराने टैक्स सिस्टम में 2.5 लाख और नए सिस्टम में 3 लाख रुपये से कम है तो उतनी राशि तक LTCG और STCG पर भी टैक्स नहीं लगेगा. यानी जो इनकम आपकी टैक्स फ्री सीमा से कम है वह आपके कैपिटल गेन से घटाई जाएगी और फिर टैक्स लगेगा.

ये भी पढ़ें- इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा तोहफा, सरकार बढ़ा सकती है इतना DA, ये आंकड़े दे रहे संकेत

ITR भरते समय रहें सावधान

आईटीआर दाखिल करते समय आपको यह देखना होगा कि आपने एसेट कब बेचा था और उस पर कौन सी टैक्स दर लागू होगी. क्योंकि LTCG की छूट तो पूरे साल के लिए 1.25 लाख तक है लेकिन टैक्स की दर बिक्री की तारीख पर निर्भर करती है. इसलिए हिसाब लगाते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.