नौकरी न करने वाले बिना इनकम प्रूफ के कैसे लें क्रेडिट कार्ड, यहां जानें तरीका

स्‍टूडेंट या हाउसवाइफ, जिनके पास इनकम प्रूफ नहीं होता है, ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्‍कत आती है. अगर आप भी बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं.

क्रेडिट कार्ड Image Credit: freepik

बैंक से लेकर वित्‍तीय संस्‍थान तक आजकल जमकर क्रेडिट कार्ड बांट रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए कार्ड जारी करना ज्‍यादा आसान रहता है, क्‍योंकि हर महीने उनके अकाउंट में एक फिक्‍स सैलरी आती है. इससे ईएमआई के भुगतान को लेकर बैंक निश्चिंत रहता है, लेकिन जो लोग नौकरी नहीं करते हैं. खासतौर पर स्‍टूडेंट या हाउसवाइफ, जिनके पास इनकम प्रूफ नहीं होता है, ऐसे लोगों को क्रेडिट कार्ड लेने में दिक्‍कत आती है. अगर आप भी बिना इनकम प्रूफ के क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो कुछ तरीके आपके काम आ सकते हैं.

एफडी पर मिल सकती है यह सुविधा

अगर आपके नाम पर बैंक में कोई एफडी है तो आप इसके आधार पर क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. हालांकि इसमें क्रेडिट सीमा आम तौर पर एफडी मूल्य का 75% -90% तक होता है. कम लिमिट वाले इन क्रेडिट कार्ड के लिए आय के विवरण की जरूरत नहीं होती है.

ये विकल्‍प भी आ सकते हैं काम

अगर आपके परिवार में किसी के पास प्राइमरी और स्‍टैंडर्ड क्रेडिट कार्ड है तो आप ऐड-ऑन या सप्‍लीमेंट्री क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं. ऐड-ऑन कार्ड प्राइमरी क्रेडिट कार्ड के आधार पर जारी किया जाता है जो एक एक्‍स्‍ट्रा कार्ड फैसिलिटी होती है. इसका लाभ आमतौर पर प्राइमरी कार्ड होल्‍डर के पति/पत्नी, माता-पिता, भाई-बहन और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बच्चे ले सकते हैं.

ब्‍यूरो स्‍कोर से मिल सकता है क्रेडिट कार्ड

इंडस्‍ट्री से जुड़े जानकारों के मुताबिक जिन ग्राहकों का सैलरी अकाउंट या इनकम प्रूफ नहीं होता है है, उनकी विश्वसनीयता की जांच करने के लिए बैंक ब्यूरो स्कोर का सहारा लेते हैं. वे इसके जरिए आवेदक की रीपेमेंट क्षमता का आंकलन करते हैं. इसे चेक करने के लिए बैंक आवेदक के दूसरे लोन और और इसकी ईएमआई भुगतान के रिकॉर्ड पर नजर रखते हैं. अगर आवेदक ने पहले लिए गए लोन का भुगतान समय पर किया है तो ऐसे लोगों को आसानी से क्रेडिट कार्ड दे दिया जाताा है.