
इस SIP ट्रिक से हर मिडिल क्लास बना सकता है करोड़ों का फंड, जानिए सीक्रेट
रिटायरमेंट के लिए पैसा जोड़ना हम सबकी जिंदगी का एक अहम लक्ष्य होता है. और आजकल म्यूचुअल फंड SIP इसके लिए एक बहुत पॉपुलर और कारगर रास्ता बन गया है. आप हर महीने थोडा-थोडा निवेश करके लंबी अवधि में एक बडा फंड तैयार कर सकते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आप अपनी सामान्य SIP में एक छोटा सा ‘बूस्टर’ लगाकर अपने रिटायरमेंट फंड को उम्मीद से कहीं ज्यादा बडा बना सकते हैं? जी हां, हम बात कर रहे हैं SIP टॉप-अप (Top-Up) या स्टेप-अप (Step-Up) की. यह एक ऐसा फॉर्मूला है जिसे अपनाकर आप अपने रिटायरमेंट कॉर्पस में आसानी से 50 लाख रुपये या उससे भी ज्यादा जोड सकते हैं. आइए, इस ‘बूस्टर’ फॉर्मूले को समझते हैं और देखते हैं कि यह कैलकुलेशन में कैसे काम करता है. …सीधे शब्दों में कहें तो, SIP टॉप-अप का मतलब है हर साल अपनी SIP की किश्त को थोडा बढा देना. मान लीजिए, आपने आज ₹10,000 प्रति माह की SIP शुरू की. अगर आप 10% सालाना टॉप-अप का विकल्प चुनते हैं, तो अगले साल आपकी मासिक किश्त ₹11,000 हो जाएगी, उसके अगले साल ₹12,100, और इसी तरह यह हर साल बढती जाएगी…
चलिए अब आपको बताते हैं कि ‘बूस्टर’ क्यों जरूरी है?