PAN कार्ड से TDS स्टेटस जानें कुछ ही मिनटों में, फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

टीडीएस कटौती की सही जानकारी पाना अब हुआ आसान. अगर आप भी अपने TDS स्टेटस को ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो यह गाइड आपके लिए है. जानिए कैसे आप अपने PAN कार्ड, फॉर्म 26AS और नेट बैंकिंग से टीडीएस स्थिति देख सकते हैं.

पैन कार्ड से टीडीएस चेक Image Credit: FreePik

टीडीएस (TDS) यानी ‘Tax Deduction at Source’, इनकम टैक्स एक्ट, 1961 के तहत लागू एक टैक्स कलेक्शन सिस्टम है. इसके माध्यम से सरकार को टैक्स की एक निश्चित राशि पहले ही हासिल हो जाती है. यह कटौती नियमों के आधार पर तय प्रतिशत पर की जाती है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ऐसे ट्रांजैक्शन की निगरानी करता है.

कई बार टैक्सपेयर्स को अपने टीडीएस की स्थिति की जांच करने की जरूरत होती है ताकि वे अपने टैक्स भुगतान की स्थिति को जान सकें और टैक्स रिटर्न दाखिल करने में किसी भी समस्या से बच सकें. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप पैन कार्ड, फॉर्म 26AS और अन्य तरीकों से टीडीएस की स्थिति कैसे जांच सकते हैं.

टीडीएस रिटर्न क्या है?

टीडीएस रिटर्न आपकी आय पर हर तीन महीनों को फाइनेंशियल स्टेटमेंट है जिसे करदाता को आयकर विभाग में जमा करना होता है. इस रिटर्न में कटौतीकर्ता (Deductor) का स्थायी खाता संख्या (PAN), सरकार को किए गए कर भुगतान का विवरण, टीडीएस चालान की जानकारी और अन्य आवश्यक जानकारियां होती हैं.

पैन कार्ड से टीडीएस की स्थिति कैसे जांचें?

अगर आप अपने पैन कार्ड के माध्यम से टीडीएस की स्थिति जानना चाहते हैं, तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

फॉर्म 26AS के माध्यम से टीडीएस क्रेडिट कैसे जांचें?

फॉर्म 26AS के माध्यम से टीडीएस क्रेडिट की स्थिति जानने के लिए इन स्टेप्स का पालन करें:

इसके अलावा, नेट बैंकिंग पोर्टल के माध्यम से भी टीडीएस की जानकारी देखी जा सकती है लेकिन इसके लिए पैन को नेट बैंकिंग से लिंक करना आवश्यक है.

TDSCPC के जरिए TDS कैसे जांचें?

टीडीएस की स्थिति जानने के लिए टीडीएस सेंट्रल प्रोसेसिंग सेल (CPC) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

यह भी पढ़ें: इन 9 बड़े ट्रांजेक्शन के बाद अगर नहीं भरा ITR, तो इनकम टैक्स की जांच के लिए हो जाएं तैयार

आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल के माध्यम से टीडीएस की स्थिति कैसे देखें?