पुरानी या नई टैक्स रिजीम? जानिए कौनसी है आपके लिए फायदेमंद – CA Nitesh Buddhadev की सलाह
हर फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत में सैलरीड क्लास सबसे पहले एक सवाल से जूझती है – नई टैक्स रिजीम चुनें या पुरानी? अगर आप भी इसी उलझन में हैं कि कहां टैक्स की बचत ज्यादा होगी, तो ये वीडियो आपके लिए बेहद जरूरी है.
Money9 के इस खास एपिसोड में टैक्स एक्सपर्ट CA Nitesh Buddhadev बता रहे हैं कि कैसे आप अपनी Income, Deductions, Investments (जैसे Home Loan, 80C, 80D, HRA) के आधार पर सही टैक्स रिजीम का चुनाव कर सकते हैं.
नई टैक्स रिजीम में कम टैक्स स्लैब लेकिन डिडक्शन का कोई फायदा नहीं.
पुरानी टैक्स रिजीम में ज्यादा स्लैब लेकिन निवेश व खर्चों पर छूट मिलती है.
किस इनकम ग्रुप के लिए कौनसी रिजीम सही है?
पाई-पाई का कैलकुलेशन कैसे करें?
अगर आप चाहते हैं ज्यादा टैक्स बचाना और समझदारी से प्लानिंग करना, तो इस वीडियो को जरूर देखें.