आपके पास भी है क्रिप्टोकरेंसी? जानें कैसे रखें उन्हें सुरक्षित; फॉलो करें ये आसान टिप्स
क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है, चाहे आप हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर या पेपर वॉलेट का इस्तेमाल करें. कुछ आसान उपायों से आप अपनी डिजिटल संपत्ति को हैकर्स और स्कैम से बचा सकते हैं. मजबूत पासवर्ड, ऑफलाइन हार्डवेयर वॉलेट, नियमित बैकअप और मल्टीसिग्नेचर सुरक्षा जैसे तरीके आपकी क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रखते हैं. आइए जानते हैं.

Cryptocurrency Safety Tips: अगर आप बिटकॉइन, ईथर या किसी भी क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर रहे हैं तो उसकी सिक्योरिटी काफी अहम है. चूंकि यह पूरी तरह से डिजिटल है और इसमें कोई भौतिक संपत्ति नहीं है इसलिए इसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ तकनीकी जानकारी की जरूरत होती है. एक बार अगर आपकी डिजिटल मुद्रा चोरी हो जाए तो उसे वापस पाना लगभग असंभव होता है. आइए समझते हैं क्रिप्टो सिक्योर रखने के क्या तरीके हैं.
1. एक्सचेंज भी रिस्की
कई नए क्रिप्टो निवेशक कॉइनबेस या क्रैकेन जैसे एक्सचेंज से क्रिप्टोकरेंसी खरीदते हैं और अपनी होल्डिंग को उन साइट्स के कस्टोडियल वॉलेट में छोड़ देते हैं. लेकिन किसी भी अन्य ऑनलाइन इकाई की तरह एक्सचेंज के जरिये भी हैकिंग हो सकती है.
2. वॉलेट के प्रकार और उनका चुनाव-
हॉट वॉलेट
यह इंटरनेट से जुड़े वॉलेट होते हैं (जैसे मोबाइल ऐप्स). ये यूजर्स के लिए सुविधाजनक हैं लेकिन हैकिंग का खतरा इनमें ज्यादा रहता है.
कोल्ड वॉलेट
यह हार्डवेयर वॉलेट होते हैं जो इंटरनेट से नहीं जुड़े रहते. लंबे समय के निवेश के लिए ये ज्यादा सुरक्षित माने जाते हैं.
3. एक्सचेंज पर भरोसा सीमित रखें
क्रिप्टो एक्सचेंज में रखी गई कॉइन तकनीकी रूप से आपकी नहीं होती. यदि एक्सचेंज हैक हो जाए या बंद हो जाए तो आपकी करेंसी खो सकती है. इसलिए लंबी अवधि के लिए वॉलेट में ट्रांसफर करना बेहतर होता है.
4. बैकअप और प्राइवेट की (Key) की सुरक्षा
अपने वॉलेट की प्राइवेट की और रिकवरी फ्रेज को कहीं सुरक्षित और ऑफलाइन जगह पर लिखकर रखें. इसे कभी भी ऑनलाइन सेव या किसी से साझा न करें. मालूम हो कि तीन तरह के सॉफ्टवेयर वॉलेट होते हैं: डेस्कटॉप, ऑनलाइन और मोबाइल. एक एक कर उन्हें समझते हैं.
मोबाइल ऐप वॉलेट
मोबाइल ऐप वॉलेट खरीदारी के लिए बहुत सुविधाजनक हैं, जैसे बिटकॉइन या दूसरी क्रिप्टोकरेंसी से सामान खरीदना. लेकिन इसमें आपकी एनक्रिप्शन की (गुप्त चाबी) आपके फोन में स्टोर होती है. अगर आपका फोन खो जाए तब आपकी क्रिप्टोकरेंसी भी चली जाएगी. हालांकि, अगर आपने अपनी प्राइवेट की को सुरक्षित जगह पर रखा है, तो आप अपने वॉलेट को किसी दूसरे डिवाइस पर बहाल कर सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का मोबाइल वॉलेट इस्तेमाल कर रहे हैं.
डेस्कटॉप वॉलेट
डेस्कटॉप वॉलेट एक सॉफ्टवेयर है जिसे आप अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल करते हैं. यह आपको अपनी क्रिप्टोकरेंसी पर पूरा कंट्रोल देता है लेकिन अगर आपका कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा है तो यह रिस्क में रहता है. मैलवेयर, कंप्यूटर का रिमोट हैक होना, या ऑफलाइन होने पर भी हार्ड ड्राइव खराब होने से आपकी क्रिप्टोकरेंसी गायब हो सकती है. इसलिए अपनी प्राइवेट की को हमेशा ट्रैक करें और उसे सुरक्षित जगह पर रखें.
ऑनलाइन वॉलेट
ऑनलाइन वॉलेट एक सर्वर पर होस्ट किए जाते हैं जो आमतौर पर किसी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज द्वारा कंट्रोल होता है. ये बहुत सुविधाजनक होते हैं, क्योंकि इन्हें आप किसी भी इंटरनेट से जुड़े डिवाइस से इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन नुकसान यह है कि आपकी प्राइवेट की आमतौर पर वेबसाइट के मालिक को पता होती है. इसे कस्टोडियल वॉलेट कहते हैं जिसमें कोई और आपकी प्राइवेट की को रखता है. यानी आप उस कंपनी पर भरोसा कर रहे हैं जो आपकी की को संभाल रहा है. तकनीकी रूप से उनके लिए आपकी क्रिप्टोकरेंसी ले लेना मुश्किल नहीं है.
सुरक्षा के कुछ तरीके
चाहे आप हार्डवेयर सॉफ्टवेयर या पेपर वॉलेट का इस्तेमाल अपने पासवर्ड और प्राइवेट की को मैनेज करने के लिए करें तो कुछ आसान टिप्स हैं जो आपकी क्रिप्टोकरेंसी को और सुरक्षित रख सकते हैं-
ऑनलाइन सेवाओं से सावधान रहें
कोई भी डिवाइस जो इंटरनेट से जुड़ा है, वह रिस्की हो सकता है. इसलिए ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करते समय हमेशा सतर्क रहें.
अपने वॉलेट को मजबूत पासवर्ड से सुरक्षित करें
अपने वॉलेट को एक मजबूत और जटिल पासवर्ड से एनक्रिप्ट करें जिसे कोई आसानी से क्रैक न कर सके.
हार्डवेयर वॉलेट का इस्तेमाल करें
जब संभव हो हार्डवेयर वॉलेट का इस्तेमाल करें जो इंटरनेट से डिस्कनेक्ट हो. यह हैकर्स से आपकी क्रिप्टोकरेंसी को बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका है.
नियमित रूप से बैकअप लें
अपने वॉलेट का बैकअप नियमित रूप से बनाएं और इन बैकअप को कई सुरक्षित जगहों पर स्टोर करें ताकि डिवाइस खराब होने पर आपकी क्रिप्टोकरेंसी सुरक्षित रहे.
मल्टी सिग्नेचर सुरक्षा का उपयोग करें
मल्टी सिग्नेचर (मल्टीसिग) सुरक्षा का इस्तेमाल करें. यह तब भी आपकी क्रिप्टोकरेंसी को सुरक्षित रखता है जब आपका कोई एक डिवाइस हैक हो जाए.
ये भी पढ़ें- कब निकालना चाहिए PF का पैसा, जानें- क्या है सही समय
Latest Stories

नया ITR-5 फॉर्म: क्रूज बिजनेस वालों के लिए खुशखबरी, LLP और पार्टनरशिप फर्म के लिए बड़ी खबर

PNB और Bandhan Bank ने घटाए FD रेट, जानें क्या हैं नए दर

CBDT ने नोटिफाई किया ITR-3 फॉर्म, जानें- टैक्सपेयर्स के लिए क्या है इसका मतलब; कौन करता है इस्तेमाल?
