PNB और Bandhan Bank ने घटाए FD रेट, जानें क्या हैं नए दर

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दो महीने में दूसरी बार FD की ब्याज दरों में कटौती की है. 1 मई 2025 से लागू इन नई दरों के अनुसार कुछ शॉर्ट और मीडियम टर्म एफडी की ब्याज दरों में 25 बेसिस प्वाइंट तक की गिरावट आई है. वहीं Bandhan Bank ने भी नई दरें जारी की हैं, जिनमें एक साल की FD पर अधिकतम ब्याज 8.25 फीसदीतक मिल रहा है.

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने दो महीने में दूसरी बार FD की ब्याज दरों में कटौती की है.

PNB FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक और बंधन बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में कटौती की है. पीएनबी ने इस साल यह दूसरी बार दरों में कटौती की है; इससे पहले अप्रैल में भी बैंक ने रेट घटाए थे. हालांकि, इस बार सिर्फ कुछ चुनिंदा शॉर्ट और मिडियम अवधि की FD पर ही ब्याज दरें 25 बेसिस पॉइंट तक कम की गई हैं. नए रेट 1 मई 2025 से लागू हो चुके हैं. अगर आप FD में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो इन बदले हुए रेट्स को ध्यान में रखकर फैसला लें. इस बदलाव का सबसे ज्यादा फायदा सीनियर सिटिज़न को मिलेगा.

क्या है PNB के नए FD रेट्स

PNB अब आम नागरिकों के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल की अवधि की FD पर 3.50 फीसदी से 7.10 फीसदी तक की ब्याज दर दे रहा है. सबसे ज्यादा 7.10 फीसदी ब्याज दर 390 दिनों की अवधि के लिए दी जा रही है.

इन FD अवधि पर हुई कटौती

(3 करोड़ रुपये से कम की रिटेल FD पर):

  • 180 से 270 दिन: अब 6.25 फीसदी से घटकर 6 फीसदी
  • 271 से 299 दिन: 6.5 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी
  • 303 दिन: 6.4 फीसदी से घटकर 6.15 फीसदी
  • 304 दिन से 1 साल से कम: 6.5 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी
  • 1 साल: 6.8 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी

सीनियर सिटीजन के लिए रेट

60 से 80 वर्ष की उम्र के सीनियर सीटीजन को सामान्य दरों पर अतिरिक्त 50 bps (5 साल तक की FD) और 80 bps (5 साल से ज्यादा की FD) अतिरिक्त ब्याज मिलेगा. इनके लिए ब्याज दर 4.00 फीसदी से 7.60 फीसदी तक है.

Bandhan Bank ने भी रेट में किया बदलाव

बंधन बैंक ने भी FD की इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया है. यह बदलाव 1 मई 2025 से लागू हुए हैं. बैंक अब आम नागरिकों को 3 फीसदी से 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 फीसदी से 8.25 फीसदी तक ब्याज दे रहा है. 1 साल की FD पर सामान्य नागरिकों को 7.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 8.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.