आपके पास भी है ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड? 15 नवंबर से बदल जाएंगे ये नियम, जान लीजिए नहीं तो हो सकता है नुकसान

यदि आपके पास भी ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो नए नियमों के बारे में जानना बहुत जरूरी है. कंपनी ने 15 नवंबर से अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बदलावों की घोषणा की है, जिसमें रिवार्ड पॉइंट्स से लेकर कई शुल्कों में परिवर्तन शामिल है.

आईसीआईसीआई बैंक Image Credit: Avishek Das/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

अगर आपके पास भी ICICI बैंक का क्रेडिट कार्ड है, तो यह खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है. कंपनी ने 15 नवंबर से अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में कई बदलावों की घोषणा की है. इनमें रिवॉर्ड पॉइंट, ट्रांजेक्शन फीस और विभिन्न कार्ड कैटेगरी के लिए बेनिफिट में बदलाव शामिल हैं. यह इस साल ICICI के क्रेडिट कार्ड ऑफरिंग में दूसरा संशोधन है.

एयरपोर्ट लाउंज के एक्सेस के लिए ज्यादा खर्चा करना होगा

अब एयरपोर्ट लाउंज के एक्सेस के लिए कार्ड होल्डर को अधिक खर्च करना होगा. पिछली कैलेंडर तिमाही में यह सीमा ₹35,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹75,000 कर दिया गया है. साथ ही, एमराल्ड कार्ड पर एनुअल फीस रिवर्सल के लिए स्पेंड लिमिट को ₹15 लाख से घटाकर ₹10 लाख प्रति वर्ष कर दिया गया है.

किराने के सामान पर रिवॉर्ड की सीमा

अब किराने के सामान और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर खर्च करने पर रिवॉर्ड पॉइंट अर्जित करने की एक सीमा तय की गई है. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड धारक किराने की खरीदारी पर प्रति माह ₹40,000 तक का रिवॉर्ड कमा सकते हैं. प्रीमियम क्रेडिट कार्ड में रूबीक्स वीजा, सफिरो वीजा, एमराल्ड वीजा और अन्य शामिल हैं. वहीं अन्य क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए ₹20,000 प्रतिमाह की सीमा निर्धारित की गई है.

सप्लिमेंटरी कार्डधारकों के लिए शुल्क

सप्लिमेंटरी कार्डधारकों से ₹199 वार्षिक शुल्क लिया जाएगा. अगर स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान ICICI क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके CRED, Paytm, Cheque या MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप्स के माध्यम से किया जाता है, तो 1% ट्रांजेक्शन फीस देना होगा. इस शुल्क से बचने के लिए आप सीधे स्कूल/कॉलेज की वेबसाइट या POS मशीन के जरिए भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा, 1 दिसंबर 2024 से एक बिलिंग साइकिल में ₹50,000 से अधिक के यूटिलिटी बिल भुगतान पर 1% का शुल्क लगाया जाएगा.