Pan Card से जुड़ा ये काम नहीं किया तो नहीं भर पाएंगें Income Tax Return!
सरकार PAN कार्ड और आधार लिंकिंग को लेकर इस बार काफी सख्त हो गई है. अगर आपने 1 जनवरी से पहले दोनों को लिंक नहीं किया तो नए साल की शुरुआत में आपको गंभीर परेशानी झेलनी पड़ सकती है. इसका सीधा असर आपकी बैंकिंग, सैलरी ट्रांसफर, इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग, लोन प्रोसेसिंग और इंवेस्टमेंट जैसी जरूरी सेवाओं पर पड़ेगा. लिंकिंग न होने पर आपका PAN निष्क्रिय हो सकता है, जिससे कई वित्तीय लेन-देन तुरंत रुक सकते हैं. हालांकि इस समस्या से आसानी से बचा जा सकता है. बस तय समय से पहले PAN और Aadhaar को लिंक कर लें. इसके लिए आप आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी PAN केंद्र पर जाकर यह प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. ध्यान रखें, आपकी एक छोटी-सी भूल नए साल में बड़ा आर्थिक नुकसान बन सकती है. इसलिए समय रहते यह काम जरूर कर लें.




