सुकन्या समृद्धि योजना: 10 सालों में बेटियों के लिए क्या बदला?

सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY आज देश की सबसे भरोसेमंद बचत योजनाओं में शामिल हो चुकी है. पिछले 10 सालों में इसका दायरा तेजी से बढ़ा है. आज इस योजना में पूरे भारत में 4 करोड़ से ज्यादा अकाउंट खुल चुके हैं और लगभग ₹3.25 लाख करोड़ की राशि जमा हो चुकी है. यह योजना खास तौर पर बेटियों की शिक्षा और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई थी. 8.2% की हाई इंटरेस्ट रेट और सेक्शन 80C के तहत टैक्स बेनिफिट इसे और भी लोकप्रिय बनाते हैं. SSY में माता-पिता छोटी-छोटी रकम जमा करके अपनी बेटी की पढ़ाई, शादी और भविष्य के खर्चों के लिए मजबूत फंड तैयार कर सकते हैं। यह पूरी तरह सरकारी गारंटी वाली योजना है, इसलिए इसमें जोखिम बिल्कुल नहीं होता.

10 साल में यह योजना सिर्फ एक बचत विकल्प नहीं, बल्कि देशभर में बेटियों के लिए भरोसे का सबसे बड़ा फाइनेंशियल सुरक्षा चक्र बन गई है.