8th Pay Commission | Salary Pension Hike से पहले OPS को लेकर PM Modi को कर्मचार‍ियों ने ल‍िखा पत्र!

8th Pay Commission के गठन के बाद से ही 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स में बस एक ही सवाल है—कब बढ़ेगी सैलरी और कितनी बढ़ेगी पेंशन. लेकिन इससे भी बड़ा सवाल है कि क्या OPS वापस आएगा. इसी बीच एक अहम अपडेट आया है। राष्ट्रीय संयुक्त सलाहकार समिति यानी NC JCM ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त सचिव को सीधा पत्र भेजकर कई बड़ी मांगों पर तुरंत फैसला लेने की अपील की है. इस पत्र का सबसे बड़ा फोकस है—Old Pension Scheme की वापसी. कर्मचारी संगठनों का कहना है कि 8th Pay Commission लागू करने से पहले पेंशन व्यवस्था पर साफ निर्णय जरूरी है, क्योंकि NPS को लेकर नाराजगी लगातार बढ़ रही है. संगठनों ने वेतन ढांचे में सुधार, भत्तों की समीक्षा और पेंशन फिक्सेशन से जुड़ी मांगें भी रखी हैं. इसका सीधा असर लाखों कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों पर पड़ेगा.

अब सभी की नजर इस बात पर है कि OPS पर सरकार क्या रुख अपनाती है और 8th Pay Commission की सिफारिशें कब सामने आती हैं.