इस सरकारी बैंक ने लॉन्च की हैं दो नई FD स्कीम्स, 7.9 फीसदी की दर से मिलेगा रिटर्न
Indian Bank FD Rates: इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों को 7.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है. इंडियन बैंक 444 दिनों के लिए विशेष अवधि की FD भी प्रदान करता है.

Indian Bank FD Rates: इंडियन बैंक ने दो नई फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम की शुरुआत की है. बैंक ने 8 मई से IND सिक्योर की शुरुआत की है, जिसमें 1,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. इस फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की वैधता 30 सितंबर, 2025 तक है. इस फिक्स्ड डिपॉजिट पर आम लोगों को 7.15 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.65 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.90 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
IND ग्रीन एफडी स्कीम
इसके अलावा इंडियन बैंक ने एक और फिक्स्ड स्कीम पेश की है, जिसका नाम IND ग्रीन है. इस स्कीम का उद्देश्य ग्रोथ को लगातार बढ़ावा देना है. साथ ही 555 दिनों की मैच्योरिटी अवधि के लिए 1,000 रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर गारंटीड रिटर्न प्रदान करना है.
कितना मिलेगा रिटर्न?
IND ग्रीन पर, इंडियन बैंक आम नागरिकों को 6.80 फीसदी, वरिष्ठ नागरिकों को 7.30 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों को 7.55 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर करता है. इस बीच दो फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम बंद भी कर दी गई हैं, जिनमें IND सुपर 400 डेज़ और IND सुप्रीम 300 डेज रिटेल टर्म डिपॉजिट शामिल हैं.
444 दिनों की स्पेशल एफडी
इंडियन बैंक 444 दिनों के लिए विशेष अवधि की FD भी प्रदान करता है, जिसमें 7.15 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और 555 दिनों के लिए 6.80 फीसदी ब्याज मिलता है. एक साल में यह सरकारी बैंक 6.10 फीसदी की दर से ब्याज देता है. 1-2 साल के बीच बैंक 7.10 प्रतिशत प्रति वर्ष रिटर्न देता है. 2-3 साल के बीच बैंक 6.70 प्रतिशत और 3 से 5 साल के बीच की अवधि के लिए बैंक 6.25 फीसदी की दर से ब्याज देता है. जब कोई 5 साल के लिए FD खोलता है, तो 6.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है.
बैंक डिपॉजिट की ब्याज दर
इस बीच, बैंक ने पिछले महीने अपनी बचत बैंक डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दर में भी बदलाव किया है. 10 लाख रुपये तक की जमाराशियों पर बैंक पहले 2.90 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा था, जिसे घटाकर 2.75 प्रतिशत कर दिया गया है. 10 लाख रुपये से 2 करोड़ रुपये तक की जमाराशियों (बचत जो निश्चित नहीं है) के लिए बदली हुई ब्याज दर 2.80 फीसदी है और 2 करोड़ रुपये से अधिक की राशि के लिए संशोधित ब्याज दर पहले की तरह ही यानी 2.90 फीसदी है.
Latest Stories

क्रेडिट कार्ड से कैश निकालना पड़ सकता है महंगा, जानें इससे जुड़े चार्जेज और शर्तें

ITR Form 2025: नौकरी, व्यापार या निवेश, आपकी कमाई के हिसाब से कौन सा ITR फॉर्म सही है?

गले की फांस बन सकता है क्रिप्टो इन्वेस्टमेंट, निवेश से पहले जरूर तलाशें इन 5 सवालों के जवाब
