चांदी रिकॉर्ड हाई पर, धनतेरस पर मुनाफा कमाने पर कितना लगेगा टैक्स, जान लें इनकम टैक्स के नियम
धनतेरस और दिवाली से पहले भारत में चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. इसकी कीमतें एक साल में करीब 90% की बढ़त के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं. निवेश से पहले जान लें कि चांदी पर कितना Capital Gains Tax लागू होता है.
जैसे-जैसे धनतेरस और दिवाली नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे भारत में सोने-चांदी की खरीदारी ने रफ्तार पकड़ ली है. पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस और दिवाली पर सोना-चांदी खरीदने को शुभ माना जाता है. आज हम चांदी की बात करने वाले हैं क्योंकि लोग अब निवेश के नजरिए से भी लोग चांदी की ओर आकर्षित हो रहे हैं. जहां एक ओर सोने की कीमतों में तेज उछाल देखा गया है, वहीं चांदी भी पीछे नहीं है. बीते एक साल में चांदी की कीमतों में करीब 90% की बढ़त दर्ज की गई है जो रिटर्न के लिहाज से शानदार है. मंगलवार को चांदी 6,000 रुपये की तेजी के साथ 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर पहुंच गई, जो इसका अब तक का सबसे उच्च स्तर है. इस धनतेरस चांदी खरीदने या बेचने से पहले आपको जरुर जानना चाहिए कि इस पर कितना टैक्स लगता है.
चांदी में निवेश के तरीके
- फिजिकल चांदी- जैसे कि सिल्वर के सिक्के, बार और ज्वेलरी खरीदना.
- डिजिटल चांदी- ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स के जरिए चांदी की खरीदारी करना.
- सिल्वर ETF- म्यूचुअल फंड की तरह स्टॉक एक्सचेंज पर ट्रेड होने वाले सिल्वर ETF फंड में निवेश करना.
चांदी में निवेश पर टैक्स नियम
भारतीय टैक्स कानूनों के तहत चांदी को एक पूंजीगत संपत्ति यानी कैपिटल एसेट माना जाता है. इसका मतलब है कि चांदी बेचने से हुए मुनाफे पर कैपिटल गेन टैक्स लगता है.
फिजिकल चांदी
सिल्वर के सिक्के, बार और ज्वेलरी को 24 महीने या उससे अधिक होल्ड करने पर 12.5% LTCG टैक्स लगता है. इसे 24 महीने से पहले बेचने पर STCG टैक्स आयकर स्लैब दरों के अनुसार देना होता है. वहीं, खरीदारी के समय 3% GST और मेकिंग चार्ज + GST अतिरिक्त लगता है.
डिजिटल चांदी
डिजिटल चांदी पर टैक्स नियम फिजिकल चांदी जैसे ही है. इस पर 3% GST और प्लेटफॉर्म फीस या स्टोरेज चार्जेज लग सकते हैं.
Silver ETF
सिल्वर ईटीएफ को 12 महीने या उससे अधिक होल्ड करने पर 12.5% लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन यानी LTCG लगता है. सिल्वर ईटीएफ को 12 महीने से कम रखने पर शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन (STCG) टैक्स आयकर स्लैब के अनुसार लगता है. इस पर GST नहीं लगता है लेकिन ब्रोकरेज, SEBI फीस और एक्सचेंज चार्जेज लागू होते हैं.
ETF | 1 साल में रिटर्न | 3 साल में रिटर्न |
---|---|---|
ICICI प्रूडेंशियल सिल्वर | 90% | 199% |
एक्सिस सिल्वर | 102% | 215% |
निफ्पैन इंडिया सिल्वर | 98% | 208% |
HDFC सिल्वर | 99% | 217% |
आदित्य बिड़ला सिल्वर | 100% | 212% |
सोर्स- Groww
इसे भी पढ़ें: सोने से तेज दौड़ रही चांदी, खरीदें, बेचें या होल्ड करने को लेकर हैं कन्फ्यूज, अच्छे रिटर्न के लिए अपनाएं ये फॉर्मूला