सितंबर से बदल रहे हैं ये नियम, जानें कहां होगा आपको फायदा, कहां नुकसान, देखें पूरी लिस्ट
सितंबर 2025 में कई वित्तीय बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे! आयकर रिटर्न, आधार अपडेट, क्रेडिट कार्ड नियमों से लेकर विशेष FD योजनाओं तक, ये बदलाव आपके लिए जरूरी हैं. क्या आप तैयार हैं? जानिए इन नियमों का आपके जीवन पर कैसे पड़ेगा असर और समय रहते उठाएं सही कदम. पूरी जानकारी के लिए पढ़ें...
Major changes in money rules: हर महीने बैंकों, सरकार और वित्तीय संस्थानों द्वारा कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू किए जाते हैं, जो आम लोगों की जेब पर सीधा असर डालते हैं. सितंबर 2025 भी इससे अछूता नहीं है. इस बार भी टैक्स, बैंकिंग और रोजमर्रा के खर्चों से जुड़े कई बदलाव लागू होने जा रहे हैं. इनमें से कुछ नियम 1 सितंबर से प्रभावी होंगे. साथ ही कुछ नियम ऐसे हैं जिनकी समयसीमा इसी महीने खत्म हो रही है. इनमें फ्री आधार अपडेट से लेकर इनकम टैक्स रिटर्न शामिल है.
ITR फाइल करने की अंतिम तारीख
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस साल मई में आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तारीख को 30 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर 2025 कर दिया था. इससे उन करदाताओं को 46 दिन का अतिरिक्त समय मिला है, जिनके खातों का ऑडिट नहीं होना है. जिन करदाताओं के खातों का ऑडिट जरूरी है, उन्हें 31 अक्टूबर 2025 तक ITR दाखिल करना होगा.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की समय सीमा
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (National Pension System) के तहत आने वाले केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानी UPS चुनने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 है. पहले यह समय सीमा 30 जून थी, लेकिन कर्मचारियों की ठंडा रिस्पॉन्स को देखते हुए इसे 90 दिन और बढ़ाया गया. UPS एक नई पेंशन योजना है, जो NPS के तहत आने वाले कर्मचारियों के लिए शुरू की गई है.
रजिस्टर्ड पोस्ट अब स्पीड पोस्ट में हुआ मर्ज
पोस्ट डिपार्टमेंट ने 1 सितंबर 2025 से देश के भीतर रजिस्टर्ड पोस्ट को स्पीड पोस्ट सेवा में मिलाने का फैसला किया है. इसका मतलब है कि अगर आप 1 सितंबर से इंडिया पोस्ट के जरिए रजिस्टर्ड पोस्ट भेजेंगे, तो वह स्पीड पोस्ट के रूप में डिलीवर होगी.
यह भी पढ़ें: Income Tax डिपार्टमेंट के नाम पर आए ऐसा मैसेज, हो जाएं अलर्ट, ऐसे चेक करें नोटिस असली है या नकली
क्रेडिट कार्ड नियमों में बदलाव
SBI कार्ड ने अपने कुछ चुनिंदा कार्ड्स के लिए 1 सितंबर 2025 से नियमों में बदलाव की घोषणा की है. कंपनी ने अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स प्रोग्राम में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद, इन कार्ड्स के ग्राहक डिजिटल गेमिंग और सरकारी वेबसाइटों पर किए गए खर्चों पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं कमा सकेंगे.
स्पेशल FD स्कीम की समय सीमा
इंडियन बैंक और IDBI बैंक कुछ विशेष अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजनाएं चला रहे हैं. इंडियन बैंक की 444 दिन और 555 दिन की योजनाओं में निवेश की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 है. इसी तरह, IDBI बैंक की 444 दिन, 555 दिन और 700 दिन की विशेष FD योजनाओं में निवेश की आखिरी तारीख भी 30 सितंबर 2025 है.
आधार कार्ड फ्री अपडेट की अंतिम तारीख
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार दस्तावेज अपडेट की मुफ्त सुविधा को तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था. अब लोग 14 सितंबर 2025 तक अपने आधार डिटेल्स को फ्री में अपडेट करा सकते हैं. इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर पहचान और पते से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगे. UIDAI का कहना है कि आधार की जानकारी को समय-समय पर अपडेट करना जरूरी है ताकि पर्सनल डिटेल्स सही रहे.
यह भी पढ़ें: अब लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन पर भी मिलेगी ये स्पेशल छूट, ITAT का अहम फैसला, टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत