भारतीय रेलवे का शानदार तोहफा, ट्रेन टिकट बुकिंग पर मिलेगा 20% का बंपर डिस्काउंट; जानें कैसे उठाएं फायदा

त्योहारी सीजन में इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए खास तोहफा दिया है. अब अगर आप आने-जाने का टिकट एक साथ बुक करेंगे तो आपको 20 फीसदी की छूट मिलेगी. यह स्कीम 13 अक्टूबर से 1 दिसंबर 2025 तक के लिए मान्य है और इसका फायदा आप नए RailOne ऐप या रेलवे काउंटर से उठा सकते हैं.

ट्रेन टिकट Image Credit: Freepik

Indian Railway Ticket Booking Discount: अगर आप इस त्योहारी सीजन में ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए भारतीय रेलवे की ओर से शानदार तोहफा मिल सकता है. रेलवे ने एक नई ‘राउंड ट्रिप स्कीम’ शुरू की है, जिसके तहत अगर आप आने और जाने दोनों का टिकट एक साथ बुक करेंगे, तो आपको किराए पर सीधे 20 फीसदी की छूट मिलेगी. इस स्कीम का फायदा यात्री न सिर्फ ऑनलाइन बल्कि ऑफलाइन काउंटर से भी उठा सकते हैं. खास बात यह है कि रेलवे ने इसके लिए एक बिल्कुल नया मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘RailOne’.

किन ट्रेनों और किन तारीखों पर मिलेगा डिस्काउंट?

यह ऑफर उन सभी ट्रेनों पर लागू होगा जो एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (ARP) के तहत आती हैं. लेकिन इसके लिए रेलवे ने यात्रा की तारीखें तय की हैं-

ध्यान रहे, छूट तभी मिलेगी जब दोनों टिकट (आने और जाने) में क्लास, यात्री और स्टेशन एक जैसे हों.

RailOne ऐप से बुकिंग का आसान तरीका

रेलवे ने इस ऑफर को आसान बनाने के लिए RailOne नाम का ऐप लॉन्च किया है. यह एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. इसके लिए बुकिंग का तरीका इस तरह है-

किन बातों का रखें ध्यान?

डिस्काउंट तभी मिलेगा जब आने-जाने दोनों टिकट एक साथ बुक किए गए हों. इससे इतर, स्कीम सिर्फ उन्हीं तारीखों पर लागू है जो रेलवे ने तय की हैं. ऑफर का फायदा आप चाहें तो ऑफलाइन रेलवे काउंटर से भी उठा सकते हैं. RailOne ऐप पर आपको टिकट बुकिंग के साथ-साथ लाइव ट्रेन ट्रैकिंग, खाना ऑर्डर करने और टैक्सी बुक करने जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें- आधार कार्ड में नाम की गलती? घर बैठे ऐसे करें सुधार, वरना अटक सकते हैं कई सरकारी और बैंकिंग के काम